मुंबई पुलिस की एंटी-नार्कोटिक्स सेल (ANC) की बांद्रा यूनिट को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने 26 साल की कायनात शेख को गिरफ्तार किया है, जिस पर शहर में सक्रिय ड्रग सप्लाई नेटवर्क की मास्टरमाइंड होने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, कायनात अपने भांजे अदनान शेख के साथ मिलकर ड्रग्स की डिलीवरी के लिए पोर्टर सर्विस का इस्तेमाल करती थी, जिससे किसी को शक न हो.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में नए मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय! Delhi से Patna तक, सरकार पर हलचल3














