Mumbai Dust Storm: ऊपर जो तस्वीर आप देख रहे हैं वो महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का है. मुंबई का यह नजारा शुक्रवार दोपहर बाद का है. आम तौर पर मुंबई ऐसी नहीं दिखती. लेकिन शुक्रवार को मायानगरी के मौसम ने अचानक अपने तेवर ऐसे बदले कि नजारा ऐसा दिखने लगा. मुंबई में शुक्रवार दोपहर बाद धूल भरी तेज आंधी चली. आंधी इतनी तेज थी कि इससे ट्रैफिक पर भी असर पड़ा. विजिबिलिटी कम हो गई. मुंबई के लोगों का जन-जीवन प्रभावित हुआ.
मुंबई में शुक्रवार दोपहर में धूल भरी आंधी चलने की कई कई वीडियो सामने आए हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि मुंबई का मौसम अचानक कैसे बदला.
मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी चलने की आशंका जताई
धूल भरी तेज हवा ने शहर के यातायात और लोकल ट्रेन सेवाओं को प्रभावित किया. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों में महाराष्ट्र की राजधानी में तूफान की संभावना के बारे में चेतावनी जारी की है.
मौसम एजेंसी ने चेतावनी में कहा, “मुंबई के जिलों में अगले 3-4 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ तूफान और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.”
सेंट्रल रेलवे की मेन लाइन हुई प्रभावित
बताया गया कि धूल भरी आंधी के कारण सेंट्रल रेलवे की मेन लाइन की सेवाएं शुक्रवार को लगभग 3.15 बजे प्रभावित हुईं. यहां तेज हवाओं के कारण एक छत की चादर उड़कर अतगांव स्टेशन के पास ओवरहेड तारों से टकरा गई.