मुंबई बोट हादसे के वक्त कितना भयावह था मंजर, डूबते-डूबते बचे शख्स ने बताई आपबीती

नेवी ने बताया कि बोट इंजन परीक्षण के लिए जा रहा थी, लेकिन तभी शाम चार बजे इसने कंट्रोल खो दिया और करंजा के पास यह नीलकमल नामक बोट से टकरा गई. यह बोट यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से ‘एलीफेंटा' द्वीप पर लेकर जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

मुंबई में बुधवार को समुद्र में जो डरावना मंजर दिखा, उसके बारे में सुनकर कोई भी सिहर जाएगा. समुद्र के बीचोंबीच एक बोट की दूसरी बोट से टक्कर होने पर दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. देखते ही देखते आखों के सामने ही कई लोग समुद्र लापता हो गए. डूबते लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन तब तक इस हादसे में 13 लोगों की जान जा चुकी थी. जबकि अभी भी कई लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. मुंबई के समुद्र में यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक बोट पर्यटकों को लेकर मुंबई के पास एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी. 

हादसे के भयावह मंजर की आपबीती

हादसे के वक्त कितना भयावह मंजर था, इसके बारे में नाव पर मौजूद रहे एक शख्स ने एनडीटीवी को बताया. शख्स ने बताया कि हम लोगों ने गेटवे ऑफ़ इंडिया से टिकट ली थी बोट की, हम लोग 8 लोग थे. हम 3 बजे बोट पर बैठे और 40 मिनट तक बोट में थे. तब एक स्पीड बोट तेज रफ्तार में आई और हमारी बोट को टकर मारी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि हम जहां थे वहीं गिर गए. स्पीड बोट में जो शख्स आगे था, वो हमारी बोट पर आ कर गिर गया. उसकी हालत बेहद खराब थी. वही दूसरा शख्स जो स्पीड बोट पर था वो वहीं लटक गया.5 मिनट बाद हमारी बोट से आवाज़ आई के लाइफ जैकेट पहनो उसके बाद सब को लाइफ जैकेट दिए गए और पहनने के लिए कहा गया.

हमें लगा कि कि हम नहीं बचेंगे

थोड़ी देर में बोट समुद्र में पूरी की पूरी डूब गई, हादसे से पहले किसी ने भी बोट पर लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी. हादसे के बाद को कोहराम मचा था, उसे देख तो हमें लगा कि आज हम नहीं बचेंगे. हम लोग जब डूब रहे थे तब उस वक्त आस पास की बोट से मदद मांग रहे थे, चीख चिल्ला रहे थे. लेकिन उस वक्त हमारे आजूबाजू जो बोट थी, उन्होंने हमें इग्नोर किया. मगर कुछ ही समय में 2 से 3 बोट वहां पर आ गई. जिसके बाद लोगों को बचाना शुरू किया गया, गनीमत ये रही कि हमारे परिवार के सारे लोग ठीक है.

Advertisement

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही एक मोटर बोट में दूसरी बोट की टक्कर लगने से दर्दनाक हादसा हो गया. बोट की टक्कर लगने से बीच समंदर में दूसरी बोट पलट गई. ये हादसा करंजा के उरण में एक स्‍पीड बोट के टक्‍कर मारने हुआ. नीलकमल नाम की बोट में 120 से ज्यादा लोग सवार थे. अब तक 13 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. रेस्क्यू टीम ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों को बचा लिया है. बाकियों की तलाश जारी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Parliament Session: घायल सांसद से मिलने के बाद क्या बोले BJP नेता जगदंबिका पाल