महाराष्ट्र: MSRTC बोर्ड ने 5159 इलेक्ट्रिक बसें किराये पर लेने को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री व एमएसआरटीसी के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे के कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने इलेक्ट्रिक बसों के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से कर्ज लेने की योजना को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने 5150 इलेक्ट्रिक बसें किराये पर लेने, 2000 डीजल बसें खरीदने और 5,000 डीजल बसों को डीजल से एलएनजी (तरल प्राकृतिक गैस) में बदलने को मंजूरी दे दी है. एमएसआरटीसी निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए.

मुख्यमंत्री व एमएसआरटीसी के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे के कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने इलेक्ट्रिक बसों के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से कर्ज लेने की योजना को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि निदेशक मंडल की 302वीं बैठक में, शिंदे ने यह भी कहा कि राज्य की जीवन रेखा एमएसआरटीसी को “नया रूप” दिए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने अधिकारियों से यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने के साथ-साथ बसों की स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Parliament Speech: 'जिनको भारत का पक्ष नहीं दिखता, उनकोआईना दिखाने के लिए मैं खड़ा हूं'
Topics mentioned in this article