संभाजीनगर में खावड़ा पहाड़ी के पास धूं-धूं कर जला होटल, वीडियो में देखे कैसे आग का गोला बनी इमारत

सोशल मीडिया पर होटल में आग लगने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि सड़क से थोड़ी दूरी पर होटल में भीषण आग लगी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आग के गोले में तब्दील होटल
मुंबई:

छत्रपति संभाजीनगर के तिसगांव खावड़ा पहाड़ी के पास एक होटल में देर रात भीषण आग लग गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात पुराने मुंबई-छत्रपति संभाजीनगर हाईवे पर एक होटल में आग लगी, हालांकि गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि होटल में आग रात 8:15 बजे लगी और एक घंटे में बुझा दी गई. अधिकारी ने बताया, "घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है."

सोशल मीडिया पर होटल में आग लगने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि सड़क से थोड़ी दूरी पर होटल में भीषण आग लगी हुई है. होटल आग की खतरनाक लपटों से घिरा हुआ है. आसमान में धुएं का गुबार भी उठा नजर आ रहा है. आग होटल की कई मंजिल तक तेजी से फैली. जिससे होटल का एक हिस्सा पूरा का पूरा आग के गोले में तब्दील हो चुका है. पास ही रोड से गाड़ियां गुजरती दिखाई दे रही है.

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav और Giriraj Singh की हंसी-ठिठोली, सदन के बाहर की इस तस्वीर के क्या मायने | Off Camera