झूले में झूल रहे शख्स की दर्दनाक मौत, तेजी से घूमता झूला टूट कर जमीन पर गिरा, खौफनाक मंजर देख निकल गई चीखें

इस हादसे का जो खौफनाक वीडियो सामने आया है, उसे देख कोई भी सहम जाएगा. वीडियो में डर के मारे लोग बुरी तरह चीखते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के अकलूज में स्थित सयाजीराजे वॉटर पार्क में एक भयावह हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. पुणे के भिगवण निवासी 35 वर्षीय तुषार धुमाल की एक झूला झूलते हुए हुए मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त वैभव रूपनवर (30) गंभीर रूप से घायल हो गए. ये दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब ऑक्टोपस-थीम वाली रोटेटिंग राइड झूला तेजी से टूटकर जमीन पर गिर गया.

क्या हुआ हादसा?

सयाजीराजे वॉटर पार्क में पुणे की एक कंपनी के कर्मचारी साथ में मौज-मस्ती के पल बिताने के लिए यहां पहुंचे थे. तुषार और उनके दोस्त वैभव इस ऑक्टोपस-थीम वाली राइड का आनंद ले रहे थे. जब झूला अपनी पूरी स्पीड से घूम रहा था, इसी दौरान वो टूटकर नीचे गिर गया. जिसकी वजह से तुषार के सिर में लगी गंभीर चोट जानलेवा साबित  हुई उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वैभव को भी सिर में गंभीर चोटें आईं, और वे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं. हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए, जिनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

हादसे का डरावना वीडियो आया सामने

इस हादसे का जो खौफनाक वीडियो सामने आया है, उसे देख कोई भी सहम जाएगा. झूले की राइड ने पलभर मस्ती का मौहाल को मातम में तब्दील कर दिया. जिस तेज गति से झूला गिरा, उसे देख वहां खड़े लोगों की चीख निकल गई. झूला टूटने से गिरने वाले लोग बुरी तरह तड़पते रहे, ये मंजर देख हर कोई बुरी तरह डर गया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हादसे वाली जगह कैसे अफरा-तफरी मची हुई है लोग बुरी तरह घबराए हुए हैं. 

झूलों और वाटर पार्क की सेफ्टी पर उठे सवाल

झूला झूलने की कीमत किसी को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ेगी. इसके बारे में किसी ने सपने तक में नहीं सोचा होगा. इस हादसे ने हर किसी गहरे सदमे में डाल दिया है। तुषार के भाई अभिजीत धुमाल ने अकलूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है, जिसमें राइड की खराब रखरखाव और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को हादसे का कारण बताया गया है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने वॉटर पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

(एनडीटीवी के लिए सौरभ वाघमरे की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Jan Suraaj की First List में कई बड़े नाम, क्या PK भी उतरेंगे मैदान में?