‘मेरी मां बहुत टूट चुकी है...’, होटल के कमरे में शख्स ने किया सुसाइड; पत्नी को ठहराया जिम्मेदार

शख्स ने अपनी मौत से पहले अपनी कंपनी की वेबसाइट पर नोट अपलोड किया था. उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी और आंटी को ठहराया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

मुंबई में एक शख्स की खुदकुशी का मामला सामने आया है. उसने अपने आखिरी संदेश में कथित तौर पर मौत का जिम्मेदार पत्नी और उसकी रिश्तेदार को बताया है. 41 वर्षीय शख्स ने जान देने से पहले अपनी कंपनी की वेबसाइट पर परिवार के नाम आखिरी संदेश लिखा. मृतक की पहचान निशांत त्रिपाठी के रूप में हुई है. मृतक का परिवार कानपुर में रहता है और वह एनीमेशन इंडस्ट्री में काम करता था. निशांत ने 28 फरवरी को आत्महत्या की थी. बाद में परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस ने 6 मार्च को इसकी जानकारी दी.

होटल के फंदे पर लटका मिला शव

बताया जा रहा है कि निशांत त्रिपाठी ने मुंबई के विले पार्ले स्थित सहारा होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस के मुताबिक, निशांत ने आत्महत्या से तीन दिन पहले ही होटल में कमरा बुक किया था. जिस दिन निशांत ने सुसाइड किया, उस दिन उसने कमरे के बाहर "डू नॉट डिस्टर्ब" का बोर्ड भी लगा दिया था. हालांकि, जब काफी देर तक उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो होटल के कर्मचारियों ने दूसरी चाबी से रूम का दरवाजा खोला और उन्होंने कमरे में निशांत का शव लटका हुआ देखा.

सुसाइड नोट में लिखा दर्द

इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. वहीं, पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला. यह सुसाइड नोट निशांत ने अपनी मौत से पहले अपनी कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड किया था. उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी और आंटी को ठहराया. उसने अंग्रेजी में एक खत लिख कर पत्नी और उसकी मौसी को इसका जिम्मेदार बताया. लिखा कि हाय बेब, जब तक तुम यह पढ़ोगी, मैं चला जाऊंगा. मैं आखिरी पलों में तुमसे नफरत कर सकता था, जो कुछ भी हुआ, लेकिन मैं नहीं करता. इस पल के लिए, मैं प्यार चुनता हूं.

Advertisement

अब भी तुमसे प्यार करता हूं...

मैंने तब भी तुमसे प्यार किया था और अब भी तुमसे प्यार करता हूं और जैसा कि मैंने वादा किया था, यह खत्म नहीं होगा.  मेरी मां जानती है कि मेरे द्वारा सामना किए गए अन्य सभी संघर्षों के अलावा, तुम और प्रार्थना मौसी भी मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हो. इसलिए, मैं तुमसे विनती करता हूं, अब उसके पास मत जाना. वह काफी टूट चुकी है और उसे शांति से शोक मनाने दो. वहीं, इस घटना के बाद मृतक निशांत की मां मुंबई की एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बीएनएस की धारा 108 के तहत निशांत की पत्नी अपूर्वा पारीक और उसकी आंटी प्रार्थना मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Liquor Smuggling in Bihar: बिहार के नालंदा जिले से 100 लीटर से ज्यादा अवैध शराब बरामद
Topics mentioned in this article