बहते सपने समेटता किसान, बारिश ने एक झटके में तबाह कर दी महीनों की मेहनत, Video देख रो पड़ेंगे

महाराष्ट्र का एक किसान उस समय बहुत ही बेबस हो गया, जब अचानक आई बारिश ने उसकी महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया. अपने अनाज को बहता देख वह बहुत ही बेचैन हो उठा. उसे बहने से बचाने की हर संभव कोशिश करता रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फसल को बहने से बचाता महाराष्ट्र के वाशिम का बेबस किसान.
वाशिम:

किसान होना आसान नहीं... यह कहावत कई बार सुनी होगी. लेकिन जब यह कहावत एक दृश्य बनकर सामने आती है, तो दिल को भीतर तक झकझोर देती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो (Farmer Video Viral) इन दिनों लाखों लोगों के दिल को छू रहा है. वीडियो में एक किसान बारिश के बीच अपनी मूंगफली की फसल को बहने से बचाने के लिए जमीन पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है. 

बारिश में बह गया अनाज, क्या करे बेबस किसान

तेज़ बारिश की वजह से चारों ओर पानी बह रहा है, और वह किसान दोनों हाथों से अपनी फसल को समेटने की कोशिश करता दिख रहा है, मानो हर दाना उसकी उम्मीद का प्रतीक हो. यह दृश्य सिर्फ एक प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि एक किसान की असहायता, उसका संघर्ष और उसके टूटते सपनों की दर्दनाक झलक है.यह घटना महाराष्ट्र के वाशिम जिले की है. मानोरा बाजार समिति में किसान अपनी फसलें, मूंगफली, मूंग, चना और तूर बेचने के लिए लाए थे.

Advertisement

बारिश से मिट्टी में मिली किसान की मेहनत

गुरुवार को अचानक आई तेज बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. खुले में रखा अनाज पूरी तरह भीग गया. फसल की सुरक्षा के लिए कोई ढांचा नहीं, कोई इंतज़ाम नहीं. किसानों को केवल किस्मत के भरोसे छोड़ दिया गया था. सुविधा न मिलने पर किसान का पसीना पानी बनकर बह जाता है, और उसकी मेहनत मिट्टी में मिल जाती है.

Advertisement

किसानों के लिए क्या है समाधान?

सोशल मीडिया पर अब ऐसी भी प्रतिक्रिया आ रही है की यह वीडियो केवल एक किसान की कहानी नहीं है, यह भारत के उन लाखों किसानों की कहानी है, जो हर मौसम, हर मुसीबत और हर व्यवस्था की खामियों से लड़ते हुए देश का पेट भरते हैं. लोग सोशल मीडिया पर इन किसानों के लिए संवेदनशीलता की नहीं, समाधान की मांग कर रहे है. एक ऐसी व्यवस्था की जो किसानों की मेहनत की रक्षा कर सके. वरना हर बारिश के बाद इसी तरह कोई न कोई किसान अपने सपनों को भीगता देख मजबूर हो जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prayagraj: जीभ और सिर में जख्म..4 साल के बच्चे की स्कूल में मौत से बवाल, टीचर पर गंभीर आरोप |UP News
Topics mentioned in this article