Maharashtra: जब उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस एक ही स्‍थान पर, एक ही समय पर आए साथ नजर

सीएम ने कहा, 'मुझे पता है कि वे यहां हैं, ऐसे में मैंने कहा कि इंतजार करिए, मैं भी वहां आ रहा हूं. हम लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं और इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.'

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे के दौरान एक साथ नजर आए
मुंंबई:

Maharashtra: महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) शुक्रवार सुबह कोल्‍हापुर जिले के बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्रों के दौरे के दौरान कोल्‍हापुर सिटी में एक-दूसरे से मिले. सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने कुछ देर तक बाढ़ के प्रभाव और राहत-पुनर्वास के कार्य के बारे में बातचीत की. Maharashtra के सीएम ने कहा, 'मुझे पता है कि वे यहां हैं, ऐसे में मैंने कहा कि इंतजार करिए, मैं भी वहां आ रहा हूं. हम लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं और इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. सरकार में तीन पार्टियां शामिल हैं और वह चौथी पार्टी का प्रतिनिधित्‍व करते हैं. इस इस मसले पर मुंबई में भी एक बैठक रखेंगे. मैंने उन्‍हें कहा है कि हम उन्‍हें इस बैठक के लिए आमंत्रित करेंगे.'

Maharashtra: केरल में रोजाना के केस बढ़े तो महाराष्‍ट्र को भी सताने लगी चिंता

फडणवीस ने भी बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्‍होंने सीएम ठाकरे के साथ दीर्घकालीन बाढ़ राहत योजना (Long-term plan for flood relief)के बारे में बातचीत की. उन्‍होंने कहा, 'मैंने सीएम  के साथ हालात के बारे में चर्चा की. उन्‍होंने कहा कि हमें लांगटर्म प्‍लान के बारे में सोचना है. हमने इलाके में लोगों को त्‍वरित मदद के बारे में भी बातचीत की.' सीएम  के साथ इस मौके पर मंत्री और चीफ सेक्रेटरी सीताराम कुंटे भी थे जबकि फडणवीस बीजेपी नेताओं और महाराष्‍ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण डारेकर के साथ थे. सीएम  ने कोंकण क्षेत्र के भूस्‍खलन और बाढ़ से प्रभावित स्‍थानों का दौरा किया. नेता प्रतिपक्ष भी इन स्‍थानों पर पहुंचे हालांकि इनके दौरों का समय अलग अलग था. गौरतलब है कि शिवसेना के एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने के बाद से उद्धव ठाकरे और फडणवीस के संबंधों में कुछ खटास आ गई है. शिवसेना पहले महाराष्‍ट्र और केंद्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी थी. 

ड्रग्‍स काराबोर चलाने के आरोप में डॉक्‍टर गिरफ्तार, केक में ड्रग्‍स मिलाकर करता था सप्‍लाई

मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मौके पर नेताओं से बार-बार बाढ़ प्रभावित स्‍थानों का दौरा नहीं करने का आग्रह किया क्‍योंकि इसके कारण राहत कार्य प्रभावित होते हैं. बीजेपी के राहत पैकेज की मांग का जवाब देते हुए सीएम ने कहा, 'मैं पैकेज चीफ मिनिस्‍टर नहीं हूं. मैं यहां लोगों की मदद के लिए आया हूं और यह सुनिश्चित करूंगा की ऐसा हो.' इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि जैसी ही बाढ़ और बारिश से हुए नुकसान का सर्वे पूरा हो जाएगा, राज्‍य सरकार जल्‍द से जल्‍द राहत पैकेज का ऐलान कर देगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court का ऐतिहासिक फ़ैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article