मछली पकड़ने गए नाविक की बीच समुद्र में हत्या, नाव में लगाई आग; आरोपी गिरफ्तार

कुनकेश्वर में गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान खलासी और नाविक के बीच बहस हो गई. इसके बाद खलासी जयप्रकाश विश्वकर्मा ने नाविक रवीन्द्र नाटेकर की जान ले ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समुद्र में मामूली विवाद पर नाविक की हत्या.

महाराष्ट्र के सिंधदुर्ग में दिल दहलादेने वाली घटना सामने (Maharashtra Crime) आई है. गहरे समुद्र में नाव पर सवार नाविकों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. इस दौरान खलासी ने खौफनाक कदम उठाते हुए नाविक की हत्या कर दी और नाव में आग लगा दी. ये घटना सोमवार दोपहर को सिंधुदुर्ग जिले के देवगढ़ के पास कुंकेश्वर के गहरे समुद्र में हुई. जहां गहरे समुद्र में मछली पकड़ने गए नाव पर सवार खलासी ने नाव पर सवार टंडेल की हत्या कर नाव में आग लगा दी.

बीच समुद्र में नाविक की हत्या

नाव जलने से करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है. संदिग्ध आरोपी जयप्रकाश विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक रत्नागिरी के राजीववाड़ा इलाके के नुमान रफीक फंसोपकर की नाव मछली पकड़ने के लिए मुजात रबिया मिरकर वाडा निकली थी.  

कुनकेश्वर में गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान खलासी और नाविक के बीच बहस हो गई. इसके बाद खलासी जयप्रकाश विश्वकर्मा ने नाविक रवीन्द्र नाटेकर की हत्या कर दी और नाव में आग लगा दी.

आरोपी खलासी गिरफ्तार

इस घटना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें जलती हुई नाव दिखाई दे रही है. वहीं आरोपी खलासी को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ लेकर जाती हुई दिखाई दे रही है. गहरे पानी के बीच हुई ये घटना दिल दहलादेने वाली है. 
 

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article