महाराष्‍ट्र : शेलार ब्रदर्स की एंट्री और कालिदास कोलंबकर का गिनीज रिकॉर्ड का सपना, BJP की पहली लिस्‍ट के बाद खूब हो रही चर्चा

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली सूची ने हलचल मचा दी है. आठ बार के विधायक कालिदास कोलंबकर को एक बार फिर वडाला से टिकट दिया गया है तो शेलार ब्रदर्स की भी खूब चर्चा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है और इस बार लिस्ट में दो बड़े नाम चर्चा में हैं. एक हैं शेलार ब्रदर्स (Shelar Brothers) और दूसरे हैं कालिदास कोलंबकर (Kalidas Kolambkar). पार्टी ने बांद्रा से आशीष शेलार और मलाड से विनोद शेलार को टिकट देकर एक ही परिवार से दो दमदार उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है तो दूसरी तरफ कालिदास कोलंबकर को नौवीं बार टिकट देकर बीजेपी ने सबका ध्यान खींचा है. कोलंबकर का सपना है कि जीतकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराएं. 

बीजेपी की पहली सूची ने मुंबई की सियासत में हलचल मचा दी है. आठ बार के विधायक कालिदास कोलंबकर को एक बार फिर वडाला से टिकट देकर पार्टी ने यह साफ संदेश दे दिया है कि अनुभव ही ताकत है. पुलिस हाउसिंग से लेकर बीडीडी चॉल तक के मुद्दे सुलझाने वाले कोलंबकर का अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने का सपना है. 

एक ही परिवार पर बड़ा दांव 

वहीं मुंबई की सियासत में 'शेलार ब्रदर्स' की भी खूब चर्चा है. बीजेपी ने बांद्रा वेस्ट से आशीष शेलार को और मलाड वेस्ट से उनके भाई विनोद शेलार को टिकट देकर एक ही परिवार पर बड़ा दांव खेला है. अब सवाल यह है कि क्या ये भाई जोड़ी विधानसभा चुनाव में अपनी छाप छोड़ पाएगी?

बीजेपी ने अपने पहले दांव से ही चुनाव की सियासी बिसात पर हलचल मचा दी है. एक तरफ शेलार ब्रदर्स का दम तो दूसरी तरफ कालिदास कोलंबकर का अनुभव और गिनीज रिकॉर्ड का सपना. अब देखना यह है कि क्या जनता का भरोसा भी इनके साथ रहेगा, या इस चुनाव में कोई नया मोड़ आएगा. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Ganderbal Attack की जांच करेगी NIA, TRF ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी