महाराष्ट्र: कुख्यात चोर को 24 घड़ियां और 3 आईफोन समेत महंगे समान के साथ पकड़ा

अधिकारी ने बताया कि खवाले 31 दिसंबर को पश्चिमी मुंबई के ‘पॉश’ इलाके खार में 67 वर्षीय एक व्यक्ति के फ्लैट में खिड़की की ‘ग्रिल’ तोड़कर घुस गया और अलमारी में रखे 50 लाख रुपये मूल्य के कीमती सामान चुरा ले गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

पुलिस ने कुख्यात चोर के पास से महंगी 24 घड़ियां, तीन आईफोन, दो डिजिटल कैमरे और एक लैपटॉप बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आरोपी ने नए साल की पूर्व संध्या पर कथित रूप से मुंबई में एक ‘फ्लैट' से इन सामानों को चुराया था. मुंबई के बाहरी इलाके भयंदर से मंगलवार को आरोपी दीपक रविंद्र खवले (31) को गिरफ्तार किया गया.

पूरा मामला जानें

अधिकारी ने बताया कि खवाले 31 दिसंबर को पश्चिमी मुंबई के ‘पॉश' इलाके खार में 67 वर्षीय एक व्यक्ति के फ्लैट में खिड़की की ‘ग्रिल' तोड़कर घुस गया और अलमारी में रखे 50 लाख रुपये मूल्य के कीमती सामान चुरा ले गया. उन्होंने बताया कि चोरी किए गए सामान में महंगी 24 घड़ियां, तीन आईफोन, दो डिजिटल कैमरे और एक लैपटॉप शामिल हैं.

‘फ्लैट' के मालिक ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद खार थाने में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर खवाले का पता लगाने में पुलिस सफल रही और उसके कब्जे से चोरी का सारा कीमती सामान बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

खार थाने के उप निरीक्षक हनुमंत कुंभारे ने कहा, ‘‘आरोपी खवाले को घर में घुसने सहित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार