दरवाजों पर तलवारों से वार, 10 गाड़ियां फूंक दीं... सहमे हुए नागपुर की आपबीती

नागपुर में हुई हिंसा के दौरान कई घरों को भी निशाना बनाया गया है. उपद्रवियों ने कई घरों के दरवाजे तोड़ने की कोशिश भी की थी. लेकिन जब वो ऐसा करने में सफल नहीं हुए थे उन्होंने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नागपुर हिंसा के दौरान जिन लोगों के घरों पर हुआ हमला उनकी आपबीती सुनें
नागपुर:

महाराष्ट्र के नागपुर में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र (Aurangzeb Tomb) को गिराए जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच नागपुर में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान पथराव और आगजनी हुई. इस दौरान कई घरों पर हमला भी किया गया है. नागपुर के हंसापुरी में रहने वाले लोगों ने इस हिंसा को लेकर आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनके घरों पर हमला किया उनके हाथों में तलवार थी. उपद्रवियों ने घर के दरवाजे तोड़ने के लिए तलवारे चलाई हैं. इतना ही नहीं हमारे घरों पर पत्थर तक फेंके गए. हम काफी डर गए थे, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. 

दहशत में थे स्थानी लोग, बयां किया अपना दर्द

उपद्रवियों ने गाड़ियों को भी किया आग के हवाले 

जिन लोगों ने हमला किया उन लोगों ने हमारे घर के कांच तक तोड़ दिए हैं. जिस खिड़की पर पत्थर फेंका गया है वहां हमारी चाची जी सो रही थीं. उनका ऑपरेशन हुआ था. जिस तरह से भीड़ तांडव मचा रही थी उसे देखकर तो वो भी डर गईं थी. इन उपद्रवियों ने घरों पर हमला करने के साथ-साथ गाड़ियों को एक जगह इकट्ठा कर 8-10 गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया है. 

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj Vs Rambhadracharya: प्रेमानंद पर क्या कह गए रामभद्राचार्य? | Kachehri
Topics mentioned in this article