पहले हत्या, फिर टुकड़े कर दुकान के नीचे दफनाया, ऐसे खुला 17 साल के लड़के की हत्या का राज, मौलाना गिरफ्तार

Maharashtra Murder: नाबालिग लड़के ने मौलाना को किसी का यौन शोषण करते देख लिया. ये राज बाहर न आ जाए, इस डर ने आरोपी मौलाना ने उसे मौत के घाट उतार दिया. सालों तक परिवार यही सोचता रहा कि उसका बच्चा लापता हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाराष्ट्र के भिवंडी में हत्या का खुलासा (प्रतीकात्मक फोटो)
भिवंडी:

महाराष्ट्र के भिवंडी में साढ़े चार साल पहले हुई नाबालिग की हत्या (Maharashtra Murder) का राज आखिरकार खुल गया. इस मामले में पुलिस ने एक मौलाना को गिरफ्तार किया है. गुमशुदा लड़के की हत्या कैसे हुई, इस बात का खुलासा अब हुआ है. बता दें कि साढ़े चार साल पहले एक 17 साल का लड़का गायब हो गया था. उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. साढ़े चार साल बाद भी पुलिस को लापता लड़के का कोई सुराग नहीं मिला था. लेकिन  हाल ही में क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल की गहन जांच में लापता नाबालिग की तो हत्या हो चुकी है.   

खुल गया नाबालिग की हत्या का राज

जांच में सामने आया है कि मौलाना ने लड़के की पहले हत्या की और फिर उसके शव के टुकड़े कर दिए. फिर उन टुकड़ों को अपनी दुकान के नीचे दबा दिया था. गुमशुदा लड़के की हत्या की जा चुकी है, ये खुलासा अब हुआ है. ये मामला साल 2020 का है. 17 साल के शोएब शेख के परिवार के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि 4.5 साल बाद भी पुलिस को लापता लड़के का कोई सुराग नहीं मिला. लेकिन हाल ही में क्राइम ब्रांच की जांच में पचा चला कि लड़के की तो हत्या की जा चुकी है.

मौलाना ने हत्या कर शव के किए टुकड़े

हैरान कर देने वाली ये घटना भिवंडी के नवीबस्ती की है और यौन शोषण से जुड़ी है. आरोप है कि यहां रहने वाले मौलाना गुलाम रब्बानी शेख ने अपनी दुकान के अंदर एक नाबालिग का यौन शोषण किया था. मौलाना की काली करतूत को 17 साल के शोएब शेख ने देख लिया था. पकड़े जाने के डर से मौलाना ने शोएब को अपनी दुकान में बुलाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. बाद में उसके शव के टुकड़े कर उन्हें नवीबस्ती के नेहरू नगर अपनी दुकान के नीचे दफना दिया, ताकि किसी को कुछ पता नहीं चले.  

आरोपी गिरफ्तार, अपराध किया स्वीकार

सालों बीत गए लेकिन लापता लड़के का कोई सुराग नहीं मिला, साल 2023 में  इलाके में रहने वाले एक स्थानीय ने परिवार को उनके बेटे की हत्या में मौलाना की भूमिका के बारे में बताया था. परिवार मदद के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने मौलाना को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. लेकिन वह पुलिस स्टेशन से भागने में सफल रहा और अपना ठिकाना बदलकर दूसरे राज्य में चला गया. पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में मौलाना ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और पूरा सच उगल दिया. फोरेंसिक टीम ने आरोपी मौलाना की दुकान से अवशेषों के नमूने एकत्र किए हैं. 

Featured Video Of The Day
Ind Vs Pak | Asia Cup में Pak की हार के बाद निराश Pakistani Fans ने की Team India की प्रशंसा | NDTV