क्या मुंबई में टूटेगा महाविकास अघाड़ी गठबंधन? उद्धव-राज की करीबी और कांग्रेस के तेवरों से उठा सवाल

ठाकरे भाइयों के बीच हाल के दिनों में बढ़ी करीबी से शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उत्साहित हैं और सहयोगी दल कांग्रेस को तेवर दिखाने लगे हैं. दिल्ली में मुंबई कांग्रेस की बैठकों के दौर चल रहे हैं. चर्चाएं तेज हैं कि कांग्रेस बीएमसी चुनाव अकेले ही लड़ने की योजना बना रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच नजदीकियों ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र में कांग्रेस बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी कर रही है, ऐसी चर्चा है.
  • उद्धव गुट ने कहा, कांग्रेस को ऐसा लगता है तो शुरुआत बिहार में अलग लड़कर करें.
  • महाराष्ट्र राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव इस साल के अंत तक हो सकते हैं.
  • स्थानीय निकाय चुनाव को महाराष्ट्र का 'मिनी विधानसभा' चुनाव भी कहा जाता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की करीबी से अब कांग्रेस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. ख़बरें तेज हैं कि मुंबई में आगामी बीएमसी चुनाव के लिए कांग्रेस अलग से तैयारी कर रही है. तो क्या निकाय चुनाव से पहले मुंबई में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) टूट के रास्ते पर है? उद्धव गुट की शिवसेना भी कांग्रेस को तेवर दिखा रही है. शरद पवार गुट असमंजस में है.

ठाकरे भाइयों के बीच हाल के दिनों में बढ़ी करीबी से शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उत्साहित हैं और अपने सहयोगी दल कांग्रेस को तेवर दिखाने लगे हैं. दिल्ली में मुंबई कांग्रेस की बैठकों के दौर चल रहे हैं. चर्चाएं तेज हैं कि कांग्रेस बीएमसी चुनाव अकेले ही लड़ने की योजना बना रही है. इससे इन अटकलों को जोर मिल रहा है कि क्या मुंबई में विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन टूट सकता है?

कांग्रेस पार्टी का क्या कहना है?

मुंबई में गठबंधन जारी रखने के सवाल पर कांग्रेस पार्टी के नेता सतेज पाटिल का कहना है कि गठबंधन का निर्णय प्रदेश अध्यक्ष लेंगे. जल्द ही महाविकास अघाड़ी की बैठक होगी, जिसमें सभी सहयोगी दलों से चुनाव के लिए आम सहमति बनाई जाएगी.

Advertisement

उद्धव गुट बोला, कांग्रेस को शुभकामनाएं

इस पर उद्धव गुट की शिवसेना के प्रवक्ता आनंद दुबे ने प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस को अगर ऐसा लगता है तो इसकी शुरुआत बिहार में अलग लड़कर करें. हमारा मानना है कि गठबंधन में रहकर लड़ने से मजबूती मिलती है, लेकिन अगर कांग्रेस अकेले ही लड़ना चाहती है तो हमारी उनको शुभकामनाएं. 

Advertisement

शरद पवार की एनसीपी अधर में 

इस बीच अधर में फंसी शरद पवार गुट वाली एनसीपी कह रही है कि बड़ी नगर पालिकाओं में महाविकास अघाड़ी को एकजुट रहना जरूरी है, तभी गठबंधन के सभी दलों को फायदा होगा. एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता रोहित पवार कहते हैं कि बड़ी नगर पालिका में एमवीए को साथ आना पड़ेगा, छोटी में अकेले लड़ सकते हैं. मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक जैसे कॉर्पोरेशन में साथ आकर लड़ेंगे तो ज्यादा फायदा होगा.

Advertisement

बीजेपी ने कांग्रेस को दी चुनौती

विपक्षी गठबंधन में खींचतान के बीच बीजेपी ने कांग्रेस को कमजोर बताते हुए चुनौती दे दी है कि मुंबई बीएमसी चुनाव अकेले लड़कर दिखाएं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि अकेले लड़ने की बात करने वाली कांग्रेस अभी कमजोर है. आगामी महानगर पालिका, नगरपालिका चुनाव अकेले लड़ने की ताकत उसके पास नहीं है. शिवसेना (उद्धव) कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार ) और सपा जैसी पार्टियों में हिम्मत है तो मुंबई महानगर पालिका चुनाव अकेले लड़कर दिखाएं. 

Advertisement

'मिनी विधानसभा चुनाव' इसी साल

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव इस साल के अंत तक हो सकते हैं. मुंबई में बीएमसी की 227 सीटों के लिए चुनाव होंगे. राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव को महाराष्ट्र का 'मिनी विधानसभा' चुनाव भी कहा जाता है. ऐसे में इसे लेकर महाराष्ट्र के पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव जैसी सियासी हलचलें दिख रही हैं. ठाकरे भाइयों की क़रीबी ने इस हलचल को और हवा दे दी है.

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: ईसाई से मुस्लिम बना Abdul Rehman के धर्मांतरण का भंडाफोड़
Topics mentioned in this article