महाराष्ट्र : पालघर में बिजली विभाग का इंजीनियर दो लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के दहानू उप-मंडल के आशागढ़ क्षेत्र में तैनात अतुल अशोक आव्हाड (42) ने बिजली चोरी के आरोप में एक पशुशाला मालिक के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पालघर:

महाराष्ट्र के पालघर जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित बिजली वितरण कंपनी (एमएसइडीसीएल) के एक कनिष्ठ अभियंता को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के दहानू उप-मंडल के आशागढ़ क्षेत्र में तैनात अतुल अशोक आव्हाड (42) ने बिजली चोरी के आरोप में एक पशुशाला मालिक के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की थी.

बाद में, बातचीत के दौरान अभियंता ने रिश्वत की राशि घटाकर दो लाख रुपये कर दी.

शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाया और बृहस्पतिवार को आव्हाड को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. एसीबी के उप-अधीक्षक हर्षल चव्हाण ने बताया कि दहानू पुलिस ने अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor, Mahadev और Shiv Shakti: संसद में पाक पर हमला, आतंकियों के खात्मे से पाक निराश
Topics mentioned in this article