महाराष्ट्र में हर 5 मिनट में कोरोना से 1 मौत, कई जिलों में रेमडेसिविर का स्टॉक खत्म

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Maharashtra) से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. राज्य में हर 5 मिनट में COVID-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
देश में कोरोना सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Maharashtra) से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. राज्य में हर 5 मिनट में COVID-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत हो रही है. शवों को एक साथ जलाए जाने की परेशान करने वाली तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. मरीजों को बचाने के लिए परिजन जीवनरक्षक दवा रेमडेसिविर के लिए भटक रहे हैं. रेमडिसिविर का कई जिलों में स्टॉक खत्म हो चुका है. बीड में 8 शवों का एक साथ दाह संस्कार किया गया. 6 दिनों में 81 मौतें देख चुके औरंगाबाद जिले के टीवी सेंटर शवदाह गृह में भी कोविड संक्रमित शवों के लगातार पहुंचने का सिलसिला जारी है. मराठवाड़ा के कई इलाकों से यहां शव लाए जाते हैं.

कोरोना हॉटस्पॉट महाराष्ट्र में हर पांच मिनट में एक मौत हो रही है. हर तरफ जीवनरक्षक दवा रेमडेसिविर की मांग है लेकिन राज्य के कई जिलों में दवा का स्टॉक खत्म है. मुंबई के नारायण सोलंकी खुद फार्मासिस्ट हैं लेकिन अपने  रिश्तेदार को बचाने के लिए दो दिनों से रेमडेसिविर ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे रिश्तेदार 50 साल के हैं. क्रिटिकल हैं. दो दिनों से चक्कर काट रहा हूं. क्या करेंगे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.' अपनी 55 साल की मां को बचाने के लिए मोईन भी दो दिनों से परेशान हैं. मोईन ने कहा, 'कल भी आया था, एसके डिस्ट्रिब्यूटर के पास. आज भी आया हूं. पूरी मुंबई में ढूंढ चुका हूं लेकिन कहीं नहीं मिल रहा रेमडेसिविर इंजेक्शन. डॉक्टर कहते हैं लाओ, कहां से लाएं.'

महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले, 24 घंटे में करीब 60 हजार नए मरीज मिले

Advertisement

प्रमोद माली 200 किलोमीटर दूर गांव से नासिक शहर अपने जीजा और चाचा के लिए रेमडेसिविर लेने पहुंचे. घंटों इंतजार करते रहे. उन्होंने कहा, 'मेरे घर में जीजाजी और चाचा पॉजिटिव हैं. दो लोग कोरोना के चलते गुजर जाएं, उससे पहले ये दवा लेनी जरूरी है. उधर हमें कुछ मिला नहीं, सुबह से बैठे हैं, पता नहीं कब नम्बर लगेगा.' डॉक्टर बताते हैं कि माइल्ड से मॉडरेट मरीज तक को रेमडेसिविर न दें तो मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है.

Advertisement

कोरोना का कहर, महाराष्ट्र समेत इन 5 राज्यों के करीब 80 हजार बच्चे एक माह में चपेट में आए

Advertisement

भाटिया हॉस्पिटल के ICU हेड डॉक्टर परेश सावंत ने कहा, 'अभी जो मामले बढ़ रहे हैं, हमें रेमडेसिविर की कमी हो रही है. अगर हम ये इंजेक्शन माइल्ड टू मॉडरेट मामलों में नहीं देंगे तो मरीज गंभीर हो सकते हैं. उनके लिए ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ सकती है.'

Advertisement

रक्त के थक्के बनने की चिंता के बीच ब्रिटेन में 30 वर्ष से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन का मिलेगा विकल्प

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉक्टरों को चेतावनी दी है कि वो सिर्फ बिल बढ़ाने के लिए  रेमडेसिविर न लिखें. यही नहीं, दवा की कीमत 1100 से 1400 रुपये तक ही होनी चाहिए. तय हुआ है कि अब ये दवा कोविड अस्पतालों और इनसे जुड़े मेडिकल स्टोर में ही उपलब्ध होगी.

VIDEO: महाराष्ट्र में कोरोना हुआ बेकाबू, इन जिलों में सबसे ज्यादा केस

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत