महाराष्ट्र: कराड स्टेशन पर हिरासत में लिए गए BJP नेता किरीट सोमैया, मंत्री पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप

सोमैया ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुशरिफ पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया था. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
किरीट सोमैया को पुलिस ने कराड रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया
मुंबई:

महाराष्ट्र में बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) को सतारा जिले के कराड रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस द्वारा सोमैया को कराड के सर्किट हाउस ले जाया जा रहा है. सोमैया के आज कोल्हापुर जाने की उम्मीद थी. हालांकि, उससे पहले ही उन्हें सतारा जिले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कोल्हापुर के जिला कलेक्टर ने उनके खिलाफ निषेधाज्ञा जारी की थी और 20 और 21 सितंबर को सार्वजनिक सभा पर रोक लगाते हुए धारा 144 लागू की थी. सोमैया ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुशरिफ पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया था. 

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने रविवार को दावा किया था कि कोल्हापुर जिले के अधिकारियों ने उन्हें जिले में प्रवेश करने से रोक दिया है. सोमैया ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मंत्री हसन मुशरिफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं और कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है. सोमैया ने ग्रामीण विकास मंत्री एवं कोल्हापुर जिले के कागल से विधायक मुशरिफ पर भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने तथा रिश्तेदारों के नाम पर ‘बेनामी' संपत्ति रखने का 13 सितंबर को आरोप लगाया था.

Advertisement

सोमैया का सोमवार को कोल्हापुर जाने का कार्यक्रम था. उन्होंने कोल्हापुर के जिलाधिकारी राहुल रेखवार की ओर से जारी 19 सितंबर का एक आदेश दिखाया, जिसमें कहा गया है कि सोमैया को भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत ‘‘उनकी जान को खतरा व उनके दौरे के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए'' जिले में उनके प्रवेश पर रोक लगाई गई है. 

Advertisement

आदेश में यह भी कहा गया कि सोमैया को सुरक्षा मुहैया कराने की आवश्यकता है, लेकिन गणपति विसर्जन के कारण पुलिस की व्यस्तता को देखते हुए यह संभव नहीं होगा. 

Advertisement

मुंबई के नवघर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुनील कांबले ने भी सोमैया को नोटिस जारी कर उनसे कोल्हापुर प्रशासन के आदेश का पालन करने को कहा है. सोमैया का मुलंड स्थित आवास नवघर थाना क्षेत्र में आता है. सोमैया ने ट्वीट करके इसे उद्धव ठाकरे सरकार की ‘‘दादागिरी'' बताया.

Advertisement

इस बीच, भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने इस कदम को तानाशाही वाला बताया और कहा कि ठाकरे सरकार सोमैया की आवाज को दबा नहीं सकती. उन्होंने कहा कि भाजपा और सोमैया भ्रष्टाचार के इन मामलों को तार्किक परिणति तक पहुंचाएंगे.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article