महाराष्ट्र विधानसभा में किसानों पर हंगामा, नाना पटोले ने ऐसा क्या किया कि स्पीकर ने निलंबित कर दिया?

महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने सत्ताधारी दल पर बार-बार किसानों के अपमान का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री से माफ़ी की मांग की. इसी बीच कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार और नाना पटोले किसानों के मुद्दे पर विरोध करते हुए स्पीकर के आसन के पास चले गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार किसानों के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष ने सरकार और सत्ताधारी दल से जुड़े नेताओं पर किसानों के अपमान का आरोप लगाया. कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार और विधायक नाना पटोले ने स्पीकर के आसन के पास पहुंचकर प्रदर्शन किया. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. बाद में नाना पटोले को एक दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया.

विधानसभा में कार्यवाही के दौरान मंगलवार को विपक्ष ने आक्रामक तेवर दिखाए. कृषि मंत्री पर आरोप लगाया कि वह किसानों के खिलाफ बयान दे रहे हैं. भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक बबनराव लोणीकर के ऊपर भी किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए जाने का आरोप लगाते हुए पर कड़ी आपत्ति जताई.

महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने सत्ताधारी दल पर बार-बार किसानों के अपमान का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री से माफ़ी की मांग की. इसी बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार और नाना पटोले किसानों के मुद्दे पर विरोध करते हुए स्पीकर के आसन के पास चले गए. हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. 

कार्यवाही जब फिर से शुरू हुई तो विपक्ष ने माफ़ी की मांग करते हुए नारे लगाए. हंगामा न थमते देख स्पीकर ने कांग्रेस विधायक नाना पटोले को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया. महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने विधानसभा की पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया और सदन से बॉयकॉट कर गए.

महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाता. किसानों के मुद्दे उठाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि नागपुर-गोवा शक्तिपीठ हाईवे के खिलाफ राज्य में किसानों का आंदोलन चल रहा है. 12 जिलों के किसान हाईवे का विरोध कर रहे हैं, वहीं कृषि मंत्री किसानों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. 

कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक बबनराव लोणीकर कहते हैं कि किसान हमारे पैसों पर पलते हैं. सरकार लोणीकर के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? 

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर विपक्ष को सदन में बोलने नहीं दिया जाता. नेताओं को निलंबित कर दिया जाता है. वडेट्टीवार ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि हम किसानों के मुद्दे पर आंदोलन करेंगे, भले ही हमें जेल में डाल दिया जाए लेकिन हम किसानों के लिए लड़ते रहेंगे.
 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kanwar Yatra | Azamgarh Tazia Clash | Himachal Monsoon Fury | Lucknow Milk Jihad
Topics mentioned in this article