महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के खिलाफ अजेय बढ़ हासिल कर ली है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती के साथ ही भाजपा में जश्न का माहौल है राज्य में महायुति की सरकार फिर से बनना लगभग तय है. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस जीत के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। महायुति द्वारा किए गए काम की वजह से हमें इतनी बड़ी जीत मिली है। बहुत आभारी हूं.'' एकनाथ शिंदे के गठबंधन सहयोगियों ने इस शानदार जीत का श्रेय ‘लाडकी बहिन' योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं को दिया.
LIVE Updates...
भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न मनाया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति गठबंधन ने बहुमत का आकड़ा पार कर लिया है.
आदित्य ठाकरे 7707 वोटों के अंतर से आगे
वर्ली विधानसभा क्षेत्र में 14/17 राउंड की गिनती के बाद शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे 7707 वोटों के अंतर से शिवसेना के मिलिंद देवड़ा से आगे चल रहे हैं.
"जनादेश को नतमस्तक करते हैं"
शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, "...जो परिणाम आए हैं उसकी उम्मीद न आपको थी न हमको और न ही देश की जनता को थी. फिर भी जनादेश को नतमस्तक करते हैं। क्या कमी रह गई, कैसे हम जनता के नब्ज को नहीं पहचान पाए, कहां कम रह गए...क्योंकि आखिरी दिन हम नहीं समझ पाए कि हम हार रहे हैं...इस बार हमें लगा था महायुति को हटाकर महा विकास अघाड़ी आएगी। लेकिन नतीजे कुछ और आए फिर भी निराश है हताश नहीं है। एक नई पारी की शुरुआत फिर करेंगे। फिर जनता का दिल जीतेंगे और एक दिन फिर आएगा कि हमें प्रचंड बहुमत के साथ आर्शीवाद मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे...."
महायुति ने जीती सीट
वडाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कालिदास कोलंबकर जीते, 125 से अधिक सीटों से आगे चल रहे हैं. महायुति एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, गठबंधन ने एक सीट जीत ली है और 218+ सीटों पर आगे चल रहा है.
जीशान सिद्दीकी पीछे
मुंबई की वांद्रे ईस्ट विधानसभा सीट पर राकांपा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी चौथे चरण के अंत में 5, 237 वोटों से पीछे: चुनाव आयोग के अधिकारी।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी महायुति को जबरदस्त बढ़त
महाराष्ट्र में ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली सीटों पर महायुति को जबरदस्त बढ़त मिलती नजर आ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली 159 सीटों में से 74% वोट शेयर के साथ एनडीए आगे नजर आ रही है. वहीं, एमवीए सिर्फ 35 सीटों पर आगे है... इनके खाते में सिर्फ 22% वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है.
बीजेपी 117 सीटों पर आगे, अपने दम पर सरकार बनाने के करीब पहुंची भाजपा
महाराष्ट्र में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने के बेहद करीब दिख रही है. अभी तक जो रुझान मिले हैं उसके मुताबिक बीजेपी अकेले अपने दम पर 117 सीटों पर अभी आगे है. ऐसे में बीजेपी को इतनी सीटें मिलता देख एकनाथ शिंदे और अजित पवार जैसे उनके सहयोगियों का राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकता है.
एनडीए अब 163 सीटों पर आगे चल रही है
महाराष्ट्र से मिल रहे रुझानों के अनुसार अब एनडीए गठबंधन 163 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एमवीए गठबंधन कुल 83 सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र के रुझानों में एनडीए को मिला बहुमत
महाराष्ट्र के रुझानों में एनडीए को बहुमत हासिल हो गया है. एनडीए अब 147 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एमवीए कुल 84 सीटों पर आगे चल रही है.
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस आगे
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपखाड़ी और देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम की सीट से आगे चल रहे हैं.
Election Results Live: महाराष्ट्र में 90 सीटों पर एनडीए आगे
महाराष्ट्र में एनडीए अब 90 सीटों पर आगे चल रही है, एमवीए गठबंधन ने भी रुझानों में वापस की है. एमवीए 52 सीटों पर आगे चल रही है.
Election Results Live: महाराष्ट्र में एनडीए 80 के बार, एमवीए की भी बढ़ी रफ्तार
महाराष्ट्र में अब एनडीए 80 सीटों पर आगे चल रही है वहीं एमवीए की भी सीटें अब 17 से बढ़कर 38 हो चुकी है.
शुरुआती रुझानों में आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं
मुंबई की वर्ली सीट से शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं.
एनडीए गठबंधन 69 सीटों पर आगे चल रही है वहीं एमवीए 17 सीटों पर आगे है
अभी तक आए रुझानों में महाराष्ट्र में 69 सीटों पर आगे चल रही है जबकि एमवीए 17 सीटों पर आगे चल रही है.
बारामती से अजित पवार आगे चल रहे हैं
बारामती से एनसीपी उम्मीदवार और सूबे के डिप्सी सीएम अजित पवार शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र में एनडीए अब 48 सीटों पर है आगे
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में अब एनडीए गठबंधन 48 सीटों पर आगे है जबकि महाविकास अघाड़ी गठबंधन 11 सीटों पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र में एनडीए ने बनाई बढ़ी बढ़त, अब 43 सीटों पर है आगे
महाराष्ट्र में अब एनडीए कुल 43 सीटों पर लीड कर रही है वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन अभी भी 7 सीटों पर ही आगे है.
महाराष्ट्र में एनडीए ने बनाई बढ़ी बढ़त अब 23 सीटों पर है आगे
महाराष्ट्र में अब एनडीए कुल 23 सीटों पर लीड कर रही है वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन अभी भी 6 सीटों पर ही आगे है.
शुरुआती रुझानों में एनडीए 11 सीटों पर आगे
महाराष्ट्र से आए रुझानों में एनडीए अब 11 सीटों पर आगे है जबकि एमवीए गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में महायुति 5 सीटों पर आगे
महाराष्ट्र से आ रहे शुरुआती रुझानों में महायुति गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन फिलहाल एक सीट पर आगे है.
संजय निरुपम ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा
मुंबई की दिंडोशी विधानसीट से शिवसेना के उम्मीदवार संजय निरुपम मतगणना शुरू होने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और उन्होंने पूजा की.
अंधेरी पूर्व से शिवसेना के उम्मीदवार मुर्जी पटेल ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा अर्चना
मुंबई की अंधेरी पूर्व सीट से शिवसेना के उम्मीदवार मुर्जी पटेल ने सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की है. उन्होंने दर्शन के बाद कहा कि अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में हम 20, 000 के ऊपर मतों से जीतने जा रहे हैं क्योंकि पिछले 10 साल में अंधेरी की जनता त्रस्त हुई और यहां कुछ काम नहीं हुआ.हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े और परिणाम हमारे पक्ष में होगा.
एग्जिट पोल्स में महायुति को बहुमत मिलने की उम्मीद जताई गई थी
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बीते दिनों जो एग्जिट पोल्स आए थे, उनमें से ज्यादा एग्जिट पोल्स में महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने की बात कही गई थी. हालांकि कुछ एग्जिट पोल्स में महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर का भी अनुमान जताया गया था.
गढ़चिरौली में हुआ था रिकॉर्ड मतदान
इस बार के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 76 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. जो पूरे महाराष्ट्र के मतदान प्रतिशत की तुलना में कहीं ज्यादा थी.
महाराष्ट्र में इस बार हुई थी रिकॉर्ड वोटिंग
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ है. इस बार महाराष्ट्र में कुल 65.02 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जो 1995 के बाद सबसे ज्यादा है. इससे पहले 2019 के चुनाव में कुल मतदान 61.4 फीसदी रहा था.
महाराष्ट्र की 17 सीटों पर उद्ध और शिंदे गुट में है सीधे टक्कर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुल 17 ऐसी सीटें जिसपर उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच सीधा मुकाबला है. इन सीटों पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है. जो इन सीटों पर जीतेगा उससे ये तय होगा कि शिवसेना पर किसकी पकड़ और मजबूत होगी.
NCP किसकी है? शरद पवार या अजित पवार, किसे मिलेगा जनता का प्यार
इस चुनाव के नतीजों से ये भी तय हो जाएगा कि आखिर महाराष्ट्र में एनसीपी का असली मुखिया कौन है. अगर जनता ने शरद पवार की एनसीपी को अजित पवार की तुलना में ज्यादा सीटें दी तो इससे अजित पवार की पकड़ पार्टी पर कमजोर होगी. वहीं, अगर अजित पवार वाली एनसीपी को ज्यादा सीटें मिली तो ये पक्का हो जाएगा कि एनसीपी का भविष्य क्या होगा, ये सिर्फ अब अजित पवार तय करेंगे.
महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार, महाविकास अघाड़ी या महायुति? जल्द आएंगे नतीजे
महाराष्ट्र में जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है इसका पता अब से थोड़ी देर में चल जाएगा .इस बार के चुनाव में मुंबई की कई सीटों पर भी रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. चुनाव नतीजे आने के बाद पता चलेगा कि आखिर राज्य की जनता उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच किसे शिवसेना का असली मुखिया कौन होगा.