महाराष्ट्र में उद्धव से असली शिवसेना वाली जंग जीत गए एकनाथ शिंदे, जानें सीधी फाइट वाली सीटों का क्या रहा हाल

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 36 सीट पर हराया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे से साबित हो जाएगा कि जनता किसे असली शिवसेना मानती है
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी के उम्मीदवार उद्धव ठाकरे के उम्मीदवारों पर भारी पड़े. जिन सीटों पर शिवसेना और शिवसेना (UBT) के बीच सीधी टक्कर थी, उनमें से अधिकतर सीटों पर एकनाथ शिंदे की पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली.  मुंबई की 10 सीटों पर शिवसेना और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) गुट एक दूसरे के आमने-सामने थे. इन सीटों में माहिम की पारंपरिक सीट भी शामिल है. माहिम से शिंदे गुट के सदा सर्वणकर का सीधा मुकाबला उद्ध गुट के महेश सावंत से था.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 36 सीट पर हराया है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक दल शिवसेना (शिंदे गुट) ने 81 सीट पर चुनाव लड़कर 57 सीट जीतीं. विपक्षी महा विकास आघाडी की सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) 95 उम्मीदवार उतारने के बावजूद केवल 20 सीट ही जीत पाई. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 14 सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवारों को हराया.

शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का मत प्रतिशत 12.38 रहा, इसकी तुलना में शिवसेना (यूबीटी) का मत प्रतिशत 9.96 रहा. भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शनिवार को महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की और 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट पर जीत हासिल की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Border: LAC पर Arunachal CM Khandu का करारा जवाब, चीन को लगेगी मिर्ची