“महादेवी” हथिनी की विदाई में उमड़ी भीड़, हथिनी को दी गई भावुक विदाई

'वंतारा' टीम ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ नंदनी में प्रवेश कर महादेवी को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू की. ऐसे में ग्रामीणों ने नंदनी मठ में हथिनी को पूजा-पाठ के साथ विदाई दी और कहा, हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कोल्हापुर की आस्था बनी महादेवी हथिनी SC के आदेश पर जामनगर के वंतारा संरक्षण केंद्र भेजी जा रही.
  • ग्रामीणों ने पूजा-पाठ कर दी विदाई, कहा– हथिनी सिर्फ जानवर नहीं, हमारी धार्मिक परंपरा का हिस्सा.
  • कोर्ट रिपोर्ट के मुताबिक, महादेवी गंभीर रूप से घायल है, वंतारा में मिलेगा बेहतर इलाज.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोल्हापुर:

कोल्हापुर की “महादेवी” हथिनी को गुजरात के जामनगर स्थानंतरित किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वह शिरोल तालुका के नंदनी स्थित जैन मठ की महादेवी हथिनी हैं. इस वजह से कोल्हापुर के नंदनी मठ के लोग भावुक हो गए और बडी संख्या में लोग विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए. 

उनका कहना है कि वो केवल एक हथिनी नहीं थी, बल्कि उनकी धार्मिक संस्कृति का हिस्सा बनी, कई जैन धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया, आस्था का एक प्रतीक बनीं. सुप्रीम कोर्ट ने “महादेवी” को कोल्हापुर के नंदनी गांव से अंबानी के 'वंतारा' हाथी संरक्षण केंद्र में स्थानांतरित करने का फैसला सुनाया है.

'वंतारा' टीम ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ नंदनी में प्रवेश कर महादेवी को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू की. ऐसे में ग्रामीणों ने नंदनी मठ में हथिनी को पूजा-पाठ के साथ विदाई दी और कहा, हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं, इसलिए कोई विरोध नहीं है, लेकिन नागरिकों को तकलीफ हो रही है.

हाईकोर्ट द्वारा हथिनी को गुजरात के वंतारा भेजने के निर्देश के बाद नंदनी के निवासियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. नंदनी मठ ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद महादेवी हथिनी को वंतारा भेजा जा रहा है. 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोल्हापुर में रह रही बीमार हथिनी महादेवी को गुजरात के जामनगर में स्थित राधे कृष्ण एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट में ट्रांसफर करने की अनुमति दी थी जो ट्रस्ट वंतारा पहल द्वारा समर्थित है और हाथियों की विशेष देखभाल के लिए जाना जाता है. कोर्ट के समक्ष पेश रिपोर्ट में बताया गया कि महादेवी गंभीर चोटों से पीड़ित है और उसे एक बेहतर माहौल की जरूरत है, जहां वो ठीक हो सके.
 

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad के Poster पर FIR का सच क्या? | CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail