मुंबई के जेजे हॉस्पिटल के अंदर MBBS के तीसरे साल के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

JJ Hospital suicide case: कथित तौर पर रोहन उस समय हॉस्टल पहुंचा जब कोई मौजूद नहीं था. उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और छत के पंखे से नायलॉन की रस्सी बांधकर फांसी लगा ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JJ Hospital suicide case: हॉस्टल रूम से मिली रोहन की बॉडी (प्रतिकात्मक फोटो)

मुंबई के जेजे हॉस्पिटल के अंदर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 22 साल के MBBS के थर्ड ईयर के स्टूडेंट रोहन प्रजापति ने हॉस्पिटल के होस्टल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मुंबई की जेजे मार्ग पुलिस ने ADR के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है. जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को आत्महत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस सुत्रों के अनुसार प्राथमिक तौर पर यह जानकारी मिली है कि मृतक रोहन प्रजापति MBSS के तीसरे वर्ष में पढ़ रहा था. उसकी बॉडी मुंबई के सर जे.जे. हॉस्पिटल के बॉयज हॉस्टल में मिली है. छात्र ने कथित तौर पर घर की आर्थिक तंगी और पढ़ाई के तनाव के कारण रूम में लगे पंखे से नायलॉन की रस्सी बांधकर फांसी लगा ली. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रोहन को नजदीकी हॉस्पिटल लेकर पहुंची. यहां डॉक्टर ने जांच करते ही रोहन को मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में मुंबई के जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन ने ADR तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहन पढ़ने में तेज था. उसने नीट यूजी में 3155 की ऑल इंडिया रैंक हासिल की थी. वह अपने मेडिकल की पढ़ाई के दौरान अपने अकादमिक प्रदर्शन के लिए जाना जाता था. घटना पर कॉलेज प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है. ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जेजे अस्पताल के डीन ने मौत की बात को स्वीकार किया और मृतक के परिवार और साथियों को समर्थन दिया.

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav के घर पर फायरिंग: CCTV VIDEO आया सामने | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article