नासिक में जिंदल कंपनी में भीषण आग, 30 घंटे बाद भी सुलग रही लपटें; 3 कर्मचारी घायल

गोदाम में मौजूद कच्चा माल, रसायन, और प्लास्टिक ने आग को और भड़का दिया, जिससे लपटें और धुआं आसमान छूने लगा. कुछ ही घंटों में हुए जोरदार विस्फोटों की आवाज ने मुंडेगांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आग पर काबू पाने की मशक्कत जारी

महाराष्ट्र के नासिक में मुंबई-नासिक हाईवे पर स्थित जिंदल पॉली फिल्म्स की सहायक कंपनी के प्लांट में मंगलवार देर रात भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. करीब 30 घंटे बीत जाने के बाद भी आग की लपटें सुलग रही हैं, और दमकल विभाग इसे काबू करने में जूझ रहा है. इस हादसे में तीन कर्मचारी घायल हो गए हैं, और करोड़ों रुपये के सामान के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

दूर तक सुनाई दे रही विस्फोटों की आवाज

मंगलवार रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच कंपनी के कच्चे माल के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी. शुरुआत में गोदाम तक सीमित यह आग धीरे-धीरे कंपनी के बाकी हिस्सों में फैल गई. गोदाम में मौजूद कच्चा माल, रसायन, और प्लास्टिक ने आग को और भड़का दिया, जिससे लपटें और धुआं आसमान छूने लगा. कुछ ही घंटों में हुए जोरदार विस्फोटों की आवाज ने मुंडेगांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोटों की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी.

आग बुझाने की अभी की तमाम मशक्कत नाकाम

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस, और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की, लेकिन रसायनों और प्लास्टिक की वजह से आग बार-बार भड़क रही है. दमकल कर्मियों को आग बुझाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, और 30 घंटे बाद भी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आई है. हादसे में तीन कर्मचारी घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: नाम की लड़ाई...तजम्मुल ने पहचान क्यों छिपाई? | Sawaal India Ka