करियर में '80 प्रतिशत सामाजिक कार्य, 20 प्रतिशत राजनीति' के सिद्धांत का पालन किया : शिंदे

संत तुकाराम के नाम पर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उन्हें बधाई देने वाले प्रस्ताव पर अपने जवाब में शिंदे ने कहा कि यह पुरस्कार राज्य की जनता का है और वह इसे जनता को समर्पित करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह खुद को 'आम आदमी' मानते हैं. (फाइल)
मुंबई:

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने करियर में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के '80 प्रतिशत सामाजिक कार्य और 20 प्रतिशत राजनीति' के सिद्धांत का पालन किया है और आम आदमी के लिए काम करना जारी रखने का संकल्प लिया. शिंदे की यह टिप्पणी राज्य विधानसभा द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद आई है, जिसमें उन्हें इस महीने की शुरुआत में वारकरी (भगवान विट्ठल के भक्त) समुदाय के प्रतिष्ठित पुरस्कार 'आद्य जगतगुरु श्री संत तुकाराम महाराज पुरस्कार' प्राप्त करने पर बधाई दी गई थी.

यह प्रस्ताव स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा शिवसेना नेता शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच आया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कामरा से माफी की मांग की है, जबकि विपक्ष उनके समर्थन में सामने आया है. शिंदे ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

यह पुरस्‍कार राज्‍य की जनता का है: शिंदे 

संत तुकाराम के नाम पर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उन्हें बधाई देने वाले प्रस्ताव पर अपने जवाब में शिंदे ने कहा कि यह पुरस्कार राज्य की जनता का है और वह इसे जनता को समर्पित करते हैं.

उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'अपने 40 साल के करियर में मैंने बालासाहेब ठाकरे के 80 प्रतिशत सामाजिक कार्य और 20 प्रतिशत राजनीति के सिद्धांत का पालन किया है और आम आदमी के लिए काम करना जारी रखने का संकल्प लिया है.'

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री के तौर पर मैंने जो काम किया, उसकी वजह से राज्य को भारी जीत मिली (भाजपा, शिवसेना और राकांपा वाली महायुति को). हम लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे. हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है.' शिंदे ने कहा कि वह खुद को 'आम आदमी' मानते हैं.

कामरा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज

कामरा ने शिंदे को 'गद्दार' कहा था और मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में एक प्रदर्शन के दौरान उनकी पैरोडी भी गाई थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रविवार रात शिवसेना के कई कार्यकर्ता होटल यूनिकॉन्टिनेंटल (जहां स्टूडियो स्थित है) के बाहर एकत्र हुए. उन्होंने कथित तौर पर स्टूडियो और होटल परिसर में तोड़फोड़ की.

मुख्यमंत्री फडणवीस ने सोमवार को शिंदे का अपमान करने के लिए कामरा से माफी की मांग की, जबकि पुलिस ने उस स्थल (जहां कामरा ने 'गद्दार' वाला कटाक्ष किया था) पर तोड़फोड़ करने के आरोप में शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

पुलिस ने हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के लिए 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: घायलों से अस्पताल में मिलने पहुंचे CM Dhami | Dharali | Landslide