राज्‍यसभा चुनाव : एनसीपी नेता अनिल देशमुख और नवाब मलिक की अर्जी पर सुनवाई 8 जून को

महाराष्‍ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख जेल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक इस समय जेल में हैं
मुंबई:

महाराष्‍ट्र के एनसीपी नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh)और नवाब मलिक (Nawab Malik) की अर्जी पर सुनवाई अब 8 जून को होगी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जवाब देने के लिए कल तक का समय मांगा है. गौरतलब है महाराष्‍ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख जेल में हैं. दोनों ने राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए सत्र न्यायालय में अर्जी दी है. राज्यसभा चुनाव  में छठवी सीट के लिए शिवसेना और बीजेपी दोनो ने उम्मीदवार खड़ा कर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.

एडवोकेट इंद्रपाल सिंह ने कहा, 'अनिल देशमुख और नवाब मलिक न्‍यायिक हिरासत में हैं. राज्‍यसभा के चुनावके लिए उनके वोट देने का महत्‍व है इसलिए कहा गया है कि उन्‍हें एक दिन केलिए बांड पर छोड़ा जाए ताकिवे वोट दे सके. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि वे कल रिप्‍लाई फाइल कर रहे है और परसों इस मामले में फैसला होगा. मुझे लगता है कि न्‍यायालय इस मामले में योग्‍य फैसला देगा. 

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किए गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अनिल देशमुख (71) और मनी लांड्रिंग के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं तथा शहर की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. धनशोधन के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही है. दूसरी ओर, दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में नवाब मलिक की गिरफ्तारी की गई है. नवाब मलिक पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई के कुर्ला स्थित मुनिरा प्लंबर की 300 करोड़ रुपए की जमीन 30 लाख रुपए में खरीदी थी और उसमें भी पेमेंट 20 लाख रुपए का किया गया था. इस जमीन के मालिक को एक रुपया नहीं दिया गया. बल्कि उनसे ये जमीन पॉवर ऑफ एटॉर्नी के जरिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंधित और मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी व्यक्तियों के नाम करवाई गई. इसके बाद नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक के नाम ये जमीन ले ली गई. इसके बदले में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के खाते में पचास लाख रुपए ट्रांसफर किए गए.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "Lok Sabha By Polls: सपा ने आखिरी घड़ी में रामपुर से आजम खां की पत्नी को उतारा
* 'BJP के नफरत भरे भाषणों के लिए देश क्यों मांगे माफी?': पैगंबर विवाद पर तेलंगाना के मंत्री KTR
* "सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के गांव से की तीसरी गिरफ्तारी

Advertisement

"कश्मीरी पंडितों के मसले पर केजरीवाल पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: थोड़ी देर में सैफ अली खान को अस्‍पताल से छुट्टी मिलेगी
Topics mentioned in this article