एकनाथ शिंदे ने कॉमेडियन पर लगाया 'सुपारी' लेने का आरोप, स्टूडियो में बर्बरता पर याद दिलाया न्यूटन का लॉ

महाराष्ट्र में राजनीतिक टकराव को बढ़ावा देने वाले और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस को हवा देने वाले इस बड़े विवाद पर यह उनकी पहली सीधी प्रतिक्रिया आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

शिवसेना लीडर और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि कुणाल कामरा के मामले में बात करते हुए कहा कि वो पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई के स्टूडियो में की गई तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन साथ ही उन्होंने न्यूटन के मोशन के तीसरे लॉ का भी जिक्र किया: "हर एक्शन का एक रिएक्शन भी होता है." 

महाराष्ट्र में राजनीतिक टकराव को बढ़ावा देने वाले और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस को हवा देने वाले इस बड़े विवाद पर यह उनकी पहली सीधी प्रतिक्रिया आई है. पिछले महीने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में शूट किए गए कुनाल कामरा शो में स्टैंड-अप कॉमेडियन ने 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल तो पागल है के एक मशहूर गाने 'भोली सी सूरत' की पैरोडी के साथ शिंदे पर निशाना साधा था. उन्होंने शिवसेना नेता के खिलाफ गद्दार का तंज भी कसा, जिन्हेंने 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिससे सरकार टूट गई थी और पार्टी में फूट पड़ गई थी. 

इसके बाद कॉमेडियन के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. हालांकि, उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया है और कहा है कि वो कानून संबंधि चीजों में पुलिस और कोर्ट के साथ पूरी तरह से कॉओपरेट करेंगे. इसके साथ ही कामरा ने यह सवाल भी किया है कि क्या कानून इसी तरह से उनपर भी लागू होगा जिन्होंने स्टूडियो में तोड़फोड़ की और अपराध किया है. 

Advertisement

बीबीसी मराठी को दिए अपने इंटरव्यू में शिंदे से कुणाल कामरा के बारे में पूछा गया. इसपर उन्होंने कहा, "ऐसी बातें करने के लिए वह किससे सुपारी लेते हैं? लोकतंत्र में स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है लेकिन किसी के कहने पर किसी के बारे में गलत बातें कहना.. मेरे बारे में तो भूल ही जाइए, उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश के बारे में क्या कहा है? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में क्या कहा गया?"

Advertisement

अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "एकनाथ शिंदे बहुत संवेदनशील हैं. मेरे खिलाफ बहुत सारे आरोप लगाए गए हैं, मैं काम से जवाब देता हूं. मैं इसका (तोड़फोड़) समर्थन नहीं करता. लेकिन यह पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के कारण हुआ. हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है, लेकिन मैं इसका समर्थन नहीं करता."

Advertisement

शिंदे ने कुणाल कामरा की टिप्पणी के पीछे विपक्ष की "साजिश" का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "अब लोगों ने उन्हें (विपक्ष को) बता दिया है, लेकिन वे अपने तौर-तरीके नहीं बदल रहे हैं. किसी के बारे में बोलना, उसका अपमान करना, यह एक साजिश है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Season Finale: नसबंदी और जल्दी मातृत्व: बाल विवाह की कठोर वास्तविकता