महाराष्ट्र में Covid-19 ने फिर बढ़ाई चिंता, एक हफ्ते में दोगुना हुए संक्रमण के मामले, मानसून से बिगड़ सकते हैं हालात

महाराष्‍ट्र में शनिवार को दर्ज किए गए 1,357 मामलों में से अकेले 889 मामले मुंबई शहर में दर्ज किए गए. वहीं कोरोना से हुई इकलौती मौत भी राज्य की राजधानी में ही हुई. वहीं कोरोना से हुई इकलौती मौत भी राज्य की राजधानी में ही हुई.  

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
महाराष्‍ट्र में कोरोना के मामलोंं में इजाफा हो रहा है. (फाइल)
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 1,357 नए मामले सामने आए हैं, वहीं महामारी से एक शख्‍स की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. महाराष्‍ट्र में महज एक हफ्ते में ही कोरोना के मामले दो गुने हो गए हैं. सप्‍ताह भर पहले यह 500-600 के करीब थे. वहीं एक दिन पहले राज्‍य ने कोरोना (Corona ) के चलते संक्रमण के 1,134 नए मामले और तीन मौतें दर्ज की गई थीं. यह लगातार तीसरा दिन है जब राज्य में 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब कोविड-19 (Covid-19) के 5,888 सक्रिय मामले हैं. 

राज्‍य में कोरोना के मामलों की कुल संख्‍या बढ़कर 78,91,703 हो गई है,  वहीं संक्रमण से अपनी जान गंवाने वालों की संख्‍या 1,47,865 हो गई है. साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान 595 लोग ठीक हुए, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 77,37,950 हो गई. साथ ही राज्‍य में रिकवरी रेट 98.05 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है. 

मुंबई में एक दिन में कोविड के 889 नए केस, 31 जनवरी के बाद सबसे बड़ा आंकडा

शनिवार को दर्ज किए गए 1,357 मामलों में से अकेले 889 मामले मुंबई शहर में दर्ज किए गए. वहीं कोरोना से हुई इकलौती मौत भी राज्य की राजधानी में ही हुई. नवी मुंबई नगर निगम ने 104 नए मामले दर्ज किए हैं, जबकि ठाणे और पुणे शहर में क्रमशः 91 और 68 मामले आए हैं. 

Advertisement

'हर मस्जिद में शिवलिंग ढूंढने की जरूरत नहीं' संबंधी भागवत के बयान का शिवसेना ने किया समर्थन

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31,083 टेस्‍ट किए गए हैं,‍ जिसके बाद टेस्‍ट की कुल संख्‍या बढ़कर 8,10,35,276 हो गई है. 

Advertisement

इससे पहले दिन में पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि राज्य में अब तक मास्क को अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन उनका उपयोग करने की सलाह दी गई है, खासकर सभागारों और स्कूलों / कॉलेजों जैसे स्थानों पर. 

Advertisement

मुंबई में एक दिन में कोविड के 889 नए केस | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire Deal: Gaza में युद्धविराम के बाद भयावह मंजर, कंकाल बन गए अपनों के शव
Topics mentioned in this article