ओरेओ बिस्किट, चॉकलेट के डिब्बों में भरी थी कोकीन, मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ी गई करोड़ों की ड्रग्‍स

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) मुंबई यूनिट ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 62.6 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई एयरपोर्ट पर 62.6 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त
मुंबई:

ड्रग्‍स रैकेट के सरगना नशे का कारोबार चलाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते हैं. ये नशे का कारोबार कई देशों में फैला हुआ है. ड्रग्‍स एक देश से दूसरे देश में अलग-अलग तरीकों से भेजी जाती है, ताकि पुलिस से बचा जा सके. लेकिन पुलिस भी इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरी मुस्‍तैदी से जुटी रहती है. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) मुंबई यूनिट ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 62.6 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है. ये कार्रवाई 14 जुलाई को दोहा से मुंबई आने वाली एक भारतीय महिला यात्री के खिलाफ की गई. 

ओरेओ बिस्किट के पैकेट में ड्रग्‍स

डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला यात्री, जो दोहा से मुंबई आ रही है, उसके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ हो सकते हैं. इसी इनपुट के आधार पर अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर महिला को रोका और उसके सामान की गहन जांच की. तलाशी के दौरान महिला के बैग से 6 ओरेओ बिस्किट के डिब्बे और 3 चॉकलेट के डिब्बे बरामद हुए. इन सभी नौ डिब्बों को खोलने पर अंदर सफेद पाउडर से भरे हुए कैप्सूल पाए गए। कुल 300 कैप्सूल बरामद हुए, जिनका मौके पर फील्ड टेस्ट किट से परीक्षण किया गया. परीक्षण में सभी कैप्सूल कोकीन पॉजिटिव पाए गए.

ड्रग्‍स की कीमत 62.6 करोड़ रुपये 

बरामद 6261 ग्राम कोकीन की अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में अनुमानित कीमत 62.6 करोड़ रुपये बताई जा रही है. NDPS Act, 1985 के तहत कोकीन को जब्त कर लिया गया है और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
'Kar Gayi Chull' Singer पर Gurugram में Firing, बाल-बाल बचे लेकिन हैं कौन Rahul Fazilpuria? | NDTV