मुंह में राम, बगल में राहुल" : बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज ’

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा, “उद्धव ठाकरे कभी अपनी पार्टी की खातिर भी घर से बाहर नहीं निकले, लेकिन अब उन्होंने राहुल गांधी का स्वागत करने का फैसला किया है.” उन्होंने कहा कि उद्धव के पिता, शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बालासाहेब ठाकरे यह सुनिश्चित करते थे कि अहम हस्तियां उनके आ‍वास का दौरा करें, लेकिन ‘अब समय बदला ले रहा है और उद्धव ठाकरे को राहुल के स्वागत के लिए नांदेड़ जाना पड़ रहा है.’

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बीजेपी का का उद्धव पर तंज

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की राजनीति में भगवान राम की जगह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ले ली है. उद्धव द्वारा महाराष्ट्र में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' के स्वागत के लिए कांग्रेस की ओर से भेजे गए निमंत्रण को स्वीकार करने के बाद भाजपा ने अपने पूर्व सहयोगी पर तंज कसते हुए यह टिप्पणी की.

मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा, “उद्धव ठाकरे कभी अपनी पार्टी की खातिर भी घर से बाहर नहीं निकले, लेकिन अब उन्होंने राहुल गांधी का स्वागत करने का फैसला किया है.” उन्होंने कहा कि उद्धव के पिता, शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बालासाहेब ठाकरे यह सुनिश्चित करते थे कि अहम हस्तियां उनके आ‍वास का दौरा करें, लेकिन ‘अब समय बदला ले रहा है और उद्धव ठाकरे को राहुल के स्वागत के लिए नांदेड़ जाना पड़ रहा है.'

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “यह, उद्धव के लिए ‘मुंह में राम, बगल में राहुल' जैसा है. उद्धव कभी हिंदुत्व के लिए सड़कों पर नहीं उतरे और न ही भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी द्वारा आयोजित रथ यात्रा में शामिल हुए.” महाराष्ट्र में लगभग तीन दशक तक एक-दूसरे की सहयोगी रहीं भाजपा और शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद के बाद 2019 में अपनी राहें अलग कर ली थीं.

ये भी पढ़ें:-
मल्लिकार्जुन खड़गे जी की जीत को कांग्रेस पार्टी की जीत मानना चाहिए : शशि थरूर
बीजेपी के संपर्क में हैं सीएम नीतीश कुमार, फिर से कर सकते हैं गठजोड़ : प्रशांत किशोर

खबरों की खबर : क्या मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस को सफलता का स्वाद चखा पाएंगे?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer