जेल के अंदर बारूद से भरे एक बॉल में ब्लास्ट भी हुआ था.
अमरावती:
महाराष्ट्र के अमरावती की सेंट्रल जेल में क्रिकेट बॉल के अंदर बारूद से भरी पटाखे जैसी वस्तु मिलने के कारण हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार रात की है. रात के वक्त जेल की दीवार के बाहर से बारूद से भरी गेंद को फेंके जाने का शक है. इस दौरान एक गेंद फट गई थी और एक अन्य गेंद बिना फटे बरामद की गई.
जेल में बारूद से भरी गेंद मिलने की सूचना प्राप्त होते ही जिले के पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी ने पुलिस बल के साथ जेल का दौरा किया. इसके बाद बम डिटेक्टर एंड डिस्पोजल टीम ने जेल की जांच की.
गेंद में भरी बारूद के फटने के हालांकि किसी को चोट नहीं पहुंची न ही जान-मान की हानी हुई लेकिन इस वजह से जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ गए हैं. फिहलाह पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Featured Video Of The Day
Israel Attacks Lebanon: इजराइल ने लेबनान पर किया हमला, कई इमारतों को बनाया निशाना | Breaking News