मुंबई में AC कोच के टॉयलेट में मिला 5 साल के बच्चे का शव, सामने आई हैरान करने वाली कहानी

मुंबई में एक एक्सप्रेस ट्रेन की एसी कोच के टॉयलेट में एक 5 साल के बच्चे का शव मिला है. बच्चे का शव मिलते ही वहां अफरा-तफरी जैसी स्थिति मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AC कोच में बच्चे का शव मिलने की सूचना पर छानबीन में लगे अधिकारी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच के टॉयलेट में तीन साल के बच्चे का शव मिला था.
  • बच्चे की मां ने सूरत पुलिस में अपने चचेरे भाई विकाश शाह के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.
  • शव मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर शुक्रवार तड़के कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) के AC कोच से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. ट्रेन के एसी कोच के टॉयलेट में एक तीन साल के बच्चे की लाश मिली. बताया जाता है कि ट्रेन की सफाई के दौरान बाथरूम के डस्टबिन से 5 साल के बच्चे का शव बरामद किया गया. ट्रेन के कोच से बच्चे का शव मिलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.

ट्रेन की सफाई के दौरान एसी कोच के टॉयलेट में मिला शव

जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त की रात करीब 1:05 बजे ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची थी. इसी दौरान जब सफाई का काम शुरू हुआ तो प्रभारी कर्मचारी को टॉयलेट के कूड़ेदान में मासूम का शव नजर आया. तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधन को दी गई और कुछ ही देर में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए.

ट्रेन से एसी कोच के टॉयलेट से मिला बच्चे का शव.

सूरत से चचेरे मामा ने किया था बच्चे का अपहरण

बताया गया कि मृतक बच्चे की मां ने एक दिन पहले ही गुजरात के सूरत जिले के अमरोली पुलिस थाने में अपने चचेरे भाई विकाश शाह (उम्र 25 वर्ष) पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस अब उसी पहलू को भी जांच के दायरे में रखकर आगे बढ़ रही है. फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है.

रेलवे और GRP अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. 

पारिवारिक विवाद में हत्या किए जाने की आशंका


इस घटना के बारे में रेलवे कमिश्नर राकेश काला सागर ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी की इस बच्चे की मिसिंग कंप्लेंट सूरत में दर्ज की गई थी. दो दिन पहले शिकायत सूरत पुलिस के पास दर्ज होने के बाद सूरत पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी थी. रेलवे कमिश्नर ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पारिवारिक विवाद के कारण आरोपी ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi की सड़कों पर गड्ढों की जांच करने उतरे PWD मंत्री Parvesh Verma, Engineer की लगा दी क्लास