मुंबई:
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 35 मुंबई और 8 पुणे से हैं. राहत की बात है कि कोई नई मौत दर्ज नहीं हुई. राज्य में वर्तमान में 209 सक्रिय मामले हैं. इस साल जनवरी से अब तक कुल 300 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 80% (242 मामले) अकेले मई में दर्ज किए गए. मुंबई में इस साल अब तक 248 मामले सामने आए हैं, जो राज्य के कुल मामलों का 82.67% है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जनवरी में 1, फरवरी में 1, मार्च में 0, अप्रैल में 4 और मई में 242 मामले दर्ज हुए. अब तक 87 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता बरतने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. खासकर मुंबई में बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिग दूरी जैसे उपायों पर जोर दिया जा रहा है.
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का Trump पर तीखा हमला: 'पहलगाम का मास्टरमाइंड ट्रंप के साथ लंच करता है..' | Parliament