मुंबई में 20 वर्षीय लड़की से ऑटो ड्राइवर ने किया रेप, प्राइवेट पार्ट में मिले ब्लेड और पत्थर; जानें पूरा मामला

मंगलवार की देर रात को राम मंदिर स्टेशन के पूर्व में एक बेहोशी की हालत में युवती पुलिस को मिली थी, जिसके बाद उसे केईएम अस्पताल में एडमिट कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई में लड़की से रेप
मुंबई:

मुंबई के वनराई पुलिस स्टेशन में 20 वर्षीय लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. रिक्शा चालक पर लड़की के साथ रेप का आरोप लगा है. पीड़ित लड़की मुंबई के राम मंदिर स्टेशन के परिसर में बेहोशी की हालत में मिली थी. लड़की के प्राइवेट पार्ट में सीजेरियन ब्लेड के साथ कुछ पत्थर के टुकड़े मिले थे. जिन्हें डॉक्टर ने इलाज के दौरान निकाला. मामला सामने आने के बाद पुलिस रिक्शा चालक की तलाश में जुटी हुई थी. 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इस मामले में ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार की देर रात को राम मंदिर स्टेशन के पूर्व में एक बेहोशी की हालत में युवती पुलिस को मिली थी, जिसके बाद उसे केईएम अस्पताल में एडमिट कराया गया. पीड़ित लड़की अपने माता पिता के साथ पालघर जिला के नालासोपारा इलाके में रहती है. वनराई पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. 

लड़की ने प्राइवेट पार्ट में डाला ब्लेड, पत्थर

पीड़ित लड़की के होश में आने के बाद लड़की से पूछताछ की गई, जिसमें पता लगा कि युवती गलत बयान कर पुलिस को भरमाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस ने बताया कि लड़की ने प्राइवेट पार्ट में खुद ब्लेड डाला था. पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की के बयान पर जब उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की तब जाकर पता चला कि पुलिस को गुमराह किया जा रहा है. लड़की ने माता - पिता की डांट और मार से बचने के लिए यह पूरा प्रपंच रचा था.

Advertisement

लड़की एक ऑटो वाले के साथ विरार के अरनाला बीच गई थी. पहचान पत्र नही होने के चलते वहां के गेस्ट हाउस में जगह नही मिली, तब दोनों रात के अंधेरे में बीच पर ही रुके, उसी दौरान आरोपी रिक्शा चालक ने इसका फायदा उठाया और उसके साथ रेप किया और वहां से भाग गया. वहां से लड़की नालासोपारा रेलवे स्टेशन पहुंची. घर जाने पर घरवाले उसके साथ मारपीट न करें. इसलिए युवती ने एक मेडिकल से सीजेरियन ब्लेड खरीदा और एकांत में उसे अपने प्राइवेट पार्ट में डाला.

Advertisement

लड़की ने पुलिस से बोला झूठ

लड़की को जब दर्द होने लगा तब वह लोकल ट्रेन से राम मंदिर स्टेशन पहुंची, जहां से वनाराई पुलिस उसे अपने साथ ले गई थी. वनराई पुलिस ऑटो चालक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस को युवती ने पहले बताया था कि उसके माता पिता नहीं है, लेकिन वो सब झूठ निकला. पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया कि युवती साल 2023 में निर्मल नगर और शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में दो लोगों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा चुकी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ना'पाक' साजिश | X-RAY Report With Manogya Loiwal