JP Nadda MP Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नड्डा को भगवान वेंकटेश्वर तिरुपति महाराज की प्रतिकृति भेंट की. यह प्रतिकृति मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कारीगरों द्वारा पारंपरिक हस्तशिल्प तकनीक से तैयार की गई है, जिसे केंद्रीय मंत्री ने सराहते हुए स्वीकार किया. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जेपी नड्डा को मध्यप्रदेश आने का न्योता दिया और राज्य में स्वास्थ्य ढांचे के विस्तार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
कटनी में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री 23 जनवरी को मध्यप्रदेश प्रवास पर आएंगे और अगले दिन 24 जनवरी को कटनी में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी नड्डा के पास स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ ही रसायन और उर्वरक मंत्रालय का भी प्रभार है, और उनके सहयोग से प्रदेश में यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित हो सकी है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य सरकार और केंद्र के बीच बेहतर समन्वय के कारण किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने में सफलता मिली है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में दो नए मेडिकल कॉलेजों के भूमिपूजन कार्यक्रम जल्द आयोजित होंगे, जिनमें एक कटनी में प्रस्तावित कॉलेज भी शामिल है. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से प्रदेश के 41 जिलों में मेडिकल कॉलेजों का नेटवर्क तैयार हो रहा है, जिससे न केवल चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच भी सुदृढ़ होगी.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, ‘नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश' की दी जानकारी
यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार
यह भी पढ़ें : Mahabharat Samagam: महाभारत समागम में दिखेगा चक्रव्यू व अस्त्र-शस्त्र; CM मोहन के हाथों इनका सम्मान














