टॉप नक्सल कमांडर पापा राव मुठभेड़ में ढेर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी: सूत्र

Bijapur Naxal Encounter: सूत्रों की माने तो टॉप नक्सल कमांडर पापा राव मुठभेड़ में ढेर हो गया है. यह बड़ी कामयाबी छत्तीसगढ़ के बीजापुर के सुरक्षाकर्मियों को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxal Commander Papa Rao: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी मिली है. टॉप नक्सल कमांडर पापा राव को जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. हिड़वा की मौत के बाद नक्सल कमांडर पापा राव का ढेर होना सुरक्षा जवानों के लिए बड़ी उपलब्धि है. इसके साथ ही एक अन्य नक्सली भी मुठभेड़ में मारा गया है. वहीं घटनास्थल से दो AK47 राइफल भी बरामद किए गए हैं.

बीजापुर और सुकमा क्षेत्र में सक्रिय था नक्सल कमांडर पापा राव

नक्सल कमांडर पापा राव छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाकों यानी खासकर बीजापुर और सुकमा क्षेत्रों में सक्रिय माना जाता था. एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि अभी मुठभेड़ जारी है. 

पापाराव के खिलाफ 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज

बता दें कि पापाराव भैरमगढ़ वेस्ट बस्तर एरिया कमेटी से जुड़े हमलों में शामिल रहा है. इसके अलावा सुरक्षाबलों के खिलाफ कई हिंसक गतिविधियों को वो अंजाम दिया था. पापाराव के खिलाफ पुलिस में 40 से अधिक आपराधिक मामले और गिरफ्तारी वारंट दर्ज हैं. अधिकारियों के अनुसार, उसे हथियार, लोगों की भर्ती और पीएलजीए की रसद व्यवस्था जैसी जिम्मेदारियां मिली हुई थी.

कुछ दिन पहले मारी गई थी पापाराव की पत्नी उर्मिला

बता दें कि बीते कुछ महीनों में सुरक्षा बलों ने बीजापुर के कांदुलनार जंगलों में बड़े ऑपरेशन किए हैं. इन मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पापाराव की पत्नी उर्मिला (जो एरिया कमेटी की सचिव थी) समेत कई नक्सलियों को मारा गिराया था. हालांकि उस समय पापाराव वहां से बच निकला था. 

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: शिवपुरी से आई प्लेन क्रैश की खबर, ग्वालियर तक मचा हड़कंप... प्रशासन पहुंचा तो पीट लिया माथा

Featured Video Of The Day
BMC Election 2026 Result: Devendra Fadnavis, पार्षद से Maharashtra CM तक का सफर! | BJP | Mahayuti