जबलपुर शहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां ननद पर भाभी को भगा ले जाने का आरोप लगा है और यह आरोप भाई ने ही अपनी बहन पर लगाई है. युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है. जबकि उसे शक है कि उसकी ही ममेरी बहन उसे भगा कर ले गई है. युवक ने इस संबंध में अपनी पत्नी और ममेरी बहन के बीच हुई WhatsApp चैट भी पुलिस को सौंपी है. फिलहाल जबलपुर की अमरपाटन और मैहर पुलिस संयुक्त रूप से महिला की तलाश में जुटी है.
आशुतोष की हुई थी संध्या से लव मैरिज
30 वर्षीय आशुतोष बंसल ने सात साल पहले संध्या से लव मैरिज की थी. दोनों का पांच वर्षीय बेटा भी है. आशुतोष पढ़ाई के सिलसिले में जबलपुर आया था, इसी दौरान उसकी ममेरी बहन मानसी का घर पर आना-जाना शुरू हुआ. शुरुआत में मानसी और संध्या के बीच ननद-भाभी जैसा रिश्ता था, लेकिन आशुतोष का आरोप है कि धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं.
दूसरी बार घर से हो गई गायब
आशुतोष ने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त को उसकी पत्नी संध्या अचानक बिना बताए घर से निकल गई. अगले दिन वह रेलवे स्टेशन पर मिली, लेकिन उसने थाने जाने से इनकार कर दिया और अमरपाटन जाने की जिद की. इसके बाद वह कुछ दिनों तक पति और बेटे के साथ रही, लेकिन 22 अगस्त को फिर अचानक मोबाइल फोन घर पर छोड़कर गायब हो गई.
मोबाइल चेक करने पर हुआ शक
पत्नी के गायब होने के बाद जब आशुतोष ने मोबाइल चेक किया, तो उसमें संध्या और मानसी की कई निजी चैट मिलीं. इन चैट्स से उसे शक हुआ कि संध्या को मानसी ही कहीं ले गई है. इसके बाद आशुतोष ने अमरपाटन और जबलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत के बाद पुलिस ने मानसी से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला. वर्तमान में जबलपुर और मैहर पुलिस मिलकर संध्या की तलाश में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि महिला के मिलने के बाद ही पूरे मामले का सच सामने आ सकेगा.
यह भी पढ़ेंः प्रेमिका से मिलने गए पति को मिली तालिबानी सजा, पत्नी ने ही खंभे से बांध कर की पिटाई