दिल जीत रहा पालतू कुत्ते की मालिक के साथ वफादारी का वायरल वीडियो, चर्चा का विषय बना इमोशनल Video!

Animal Love: पोस्टमॉर्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक मालिक के पीछे करीब 4 किलोमीटर दौड़ते रहे पालतू कुत्ते को देख परिजनों को दया आ गई और उसे ट्रॉली में बिठा लिया. वफादार कुत्ता जब तक उसके मालिक का अंतिम संस्कार नहीं हो गया, न उठा, न कुछ पिया और न ही कुछ खाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PET DOG LOYALTY VIDEO GONE VIRAL

Dogs Loyalty: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में इंसान और जानवर के बीच अनोखी बॉन्डिंग को दर्शाता एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मालिक के प्रति पालतू कुत्ते की वफादारी हैरान करने वाली है. जिले में चर्चा का विषय बने पालतू कुत्ते की वफादारी ने शिवपुरी पुलिस को भी हैरान कर दिया.

मालिक और पालतू कुत्ते की बॉन्डिंग का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. खुदकुशी से हुई मालिक की मौत के बाद पालूत कुत्ता रात भर मालिक की लाश के पास बैठा रहा. पालतू कुत्ता पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक पूरे वक्त अपने मालिक के साथ रहा.

ये भी पढ़ें-अजब-गजब हॉस्पिटल, कंप्यूटर ऑपरेटर बना पैथोलॉजिस्ट, रबड़ स्टैंप साइन वाली टेस्ट रिपोर्ट पर उठे सवाल?

पुलिस ने जारी किया कुत्ते की वफादारी का इमोशनल वीडियो 

गौरतलब है इंटरनेट पर वायरल मालिक और पालतू कुत्ते के बीच यारी का इमोशनल वीडियो शिवपुरी पुलिस द्वारा जारी किया गया है. अपने मालिक की मौत के बाद रात भर उसकी लाश के पास बैठा रहा पालतू कुत्ता मालिक के अंतिम संक्कार के लिए करीब 4 किलोमीटर तक दौड़कर श्मशान तक गया और अंतिम संस्कार तक वहां बैठा रहा.

मालिक की मौत के बाद रात भर लाश के पास बैठा रहा कुत्ता

रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम बडोरा निवासी 40 वर्षीय जगदीश प्रजापति ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने देखा कि मृतक का पालतू कुत्ता पूरी रात शव के पास बैठा हुआ था, जैसे कि वह अपने मालिक की रखवाली कर रहा हो.

ये भी पढ़ें-फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?

पोस्टमॉर्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक मालिक के पीछे करीब 4 किलोमीटर दौड़ते रहे पालतू कुत्ते को देख परिजनों को दया आ गई और उसे ट्रॉली में बिठा लिया. वफादार कुत्ता जब तक उसके मालिक का अंतिम संस्कार नहीं हो गया, न उठा, न कुछ पिया और न ही कुछ खाया.

शिवपुरी में चर्चा का विषय बना इंटरनेट पर वायरल हुआ कुत्ता

उल्लेखनीय है मालिक के प्रति वफादारी को लेकर इंटरनेट पर वायरल हुआ कुत्ता जिले में चर्चा का विषय बन चुका है. पालतू कुत्ते की वफादारी से थाना प्रभारी भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके और एक वीडियो जारी कर कुत्ते की तारीफ की है. पालतू कुत्ते का अपने मालिक के प्रति वफादारी का वीडियो जिसने भी देखा वह इमोशनल हुए बिना नहीं रह सका. 

ये भी पढ़ें-प्रेमी की बाहों में देख लिया था, इसलिए कलयुगी मां ने मासूम बेटे को मार डाला, अब कोर्ट ने सुनाई सजा