जगदगुरु विवाद पर अविमुक्तेश्वरानंद को नहीं मिला रामभद्राचार्य का साथ; कहा- अन्याय नहीं हुआ, खुद तोड़े नियम

Shankaracharya Avimukteshwaranand Controversy: रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि वे स्वयं जगद्गुरु हैं, जबकि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अभी जगद्गुरु नहीं बनाए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक परंपराओं और नियमों का पालन सभी को करना होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जगदगुरु विवाद पर अविमुक्तेश्वरानंद को नहीं मिला रामभद्राचार्य का साथ; कहा- अन्याय नहीं हुआ, खुद तोड़े नियम

Shankaracharya Avimukteshwaranand Controversy: ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद पर बड़ा बयान दिया है. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ अन्याय किए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि उनके साथ कोई अन्याय नहीं हुआ, बल्कि उन्होंने स्वयं नियमों का उल्लंघन किया है. रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि वे स्वयं जगद्गुरु हैं, जबकि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अभी जगद्गुरु नहीं बनाए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक परंपराओं और नियमों का पालन सभी को करना होता है. गंगा तट पर रथ से जाने की अनुमति नहीं होती और यदि पुलिस ने किसी को रोका है, तो नियमों का सम्मान करते हुए रुक जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे स्वयं संगम तक पैदल जाते हैं और इस मामले में किसी प्रकार के अन्याय की बात निराधार है.

UP सरकार के नोटिस पर क्या बोले रामभद्राचार्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोटिस दिए जाने को लेकर रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नोटिस दिया है, वह पूरी तरह उचित है और सब कुछ ठीक है.

शंकराचार्य पद को लेकर उठे सवाल

शंकराचार्य से जुड़े सवालों पर रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि अभी तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसी को शंकराचार्य घोषित नहीं किया गया है. ऐसे में इस विषय पर की जा रही बयानबाजी तथ्यहीन है.

धीरेन्द्र शास्त्री पर ये कहा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री से जुड़े सवाल पर रामभद्राचार्य जी महाराज ने टिप्पणी करते हुए कहा कि चार बच्चे पैदा करने की बात गलत नहीं है और इसमें कोई आपत्ति की बात नहीं है.

दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा ‘हिंदू' शब्द को लेकर दिए गए बयान पर रामभद्राचार्य जी महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को शास्त्रों का कोई ज्ञान नहीं है. रामभद्राचार्य जी महाराज ने शास्त्रों में वर्णित श्लोकों का उल्लेख करते हुए ‘हिंदू' शब्द की प्रामाणिकता को सही ठहराया और कहा कि जिन्हें शास्त्रों का ज्ञान नहीं है, उनके बयानों पर टिप्पणी करना व्यर्थ है.

यह भी पढ़ें : Magh Mela 2026: "संघ प्रमुख को Z+ सुरक्षा; धर्मगुरु के स्नान पर रोक", शंकराचार्य से बदसलूकी पर भड़की कांग्रेस

Advertisement

यह भी पढ़ें : Strawberry Farming: 'धान के कटोरे' में स्ट्रॉबेरी की मिठास; नई खेती अपनाकर किसान ऐसे बढ़ाई अपनी कमाई

यह भी पढ़ें : Deori Nagar Palika: नेहा जैन ने बरकरार रखी जीत; देवरी नगर पालिका चुनाव में इतने वोटों से बनीं विजयी

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP के डिंडौरी ने रचा इतिहास; एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और India Book of Records में ऐसे बनाई जगह

Featured Video Of The Day
Donald Trump के Air Force One में हवा में बड़ी खराबी, Davos जाते वक्त Emergency Return