13वीं वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी : नन्हे कलाकारों की कला देख दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे आप, कला-प्रेमी हुए मंत्रमुग्ध

प्रदर्शनी में महाराजा अकादमी ऑफ फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट (एमएएफएसी)  और वेलडन आर्ट अकादमी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित 187 नन्हे और युवा कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

कला की अनूठी दुनिया में डूबने का अवसर लेकर, आर्टिज़्म 2024 की 13वीं वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन हाल ही में महाराजा अकादमी ऑफ फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट (एमएएफएसी) और वेलडन आर्ट अकादमी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया. इस वर्ष की यह प्रदर्शनी प्रतिष्ठित अलायंस फ्रांसेस, लोदी एस्टेट दिल्ली में आयोजित की गई. यह प्रदर्शनी हर आयु वर्ग के कला प्रेमियों के लिए एक यादगार बनी

आर्टिजम 2024: नन्हे कलाकारों की सृजनात्मकता का उत्सव | भव्य उद्घाटन समारोह

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  हिमांशु गुप्ता (सचिव, सीबीएसई, भारत सरकार),  प्रयाग शुक्ल (प्रख्यात कवि, कला समीक्षक, और क्यूरेटर),  विक्रम पोरवाल (उपायुक्त, आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली), और  राइशा लालवानी (बेस्टसेलिंग लेखिका और कहानीकार) ने शिरकत की .

नन्ही व युवा प्रतिभाओं की उत्कृष्टता का प्रदर्शन

इस प्रदर्शनी में महाराजा अकादमी ऑफ फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट (एमएएफएसी)  और वेलडन आर्ट अकादमी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित 187 नन्हे और युवा कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया. इन कलाकारों ने अपनी चित्रकला को कल्पनाशक्ति, सृजनात्मकता, और अनूठे दृष्टिकोण को ब्रश और रंगों से उकेरा है. प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों और माध्यमों में बनाई गई पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई, जो दर्शकों को कला के विविध रंगों में डूबी हुई थी.

Also Read: तस्‍वीरों से झांकती संघर्ष और धैर्य की अनकही कहानियां, कला प्रेमियों का ताजा ठ‍िकाना है ये फोटो एग्जीबिशन

इस प्रदर्शनी में पधारे प्रशासनिक अधिकारी हिमांशु गुप्ता CBSC भारत सरकार में सचिव, ने बोर्ड की परीक्षाओं में कला विषय को अन्य प्रोफेशनल कोर्स की तरह शामिल करने के सवाल पर कहा कि "हम स्किल 6 से 8 तक की कक्षा में स्किल मॉड्यूल डवलप कर रहे हैं . इस कला को बहुत बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. अभी 10वीं और 12वीं में कंपलसरी न होकर इलेक्टिव सब्जेक्ट है. हम आने वाले समय पर राष्ट्रीय स्तर पर CBSC बोर्ड कला प्रदर्शनियों का आयोजन करेगा. इस वर्ष CBSC बोर्ड का थीम भी आर्ट इंटीग्रेशन पर है. हम आर्ट के माध्यम से अलग अलग विषयों को बढ़ावा दे सकते हैं. आर्ट थेरेपी, आर्ट इंटीग्रेटिड लर्निंग तथा लर्निंग थ्रू आर्ट इस पर भी फोकस किया जा कर रहे हैं. इस कला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करेंगे जिससे बच्चे इसको अपने कैरियर के रूप में देखें"

अमिता कौर तलूजा (वेलडन आर्ट अकादमी की संस्थापक के कहा CBSC को बोर्ड परीक्षाओं में आर्ट को करिकुलम सब्जेक्ट के स्थान पर मुख्य सब्जेक्ट निर्धारित करना चाहिए. विक्रम पोरवाल (उपायुक्त, आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली) ने कहा इस आर्ट में मानवीय भावनाएं जुड़ी होती हैं इसलिए यह सदा जीवित रहेगी. जो आत्मिक शांति ब्रश और रंगों की आर्ट में मिलती है वह AI की मशीनी आर्ट में नहीं है. भारत के प्रधान मंत्री जी का AI पर फोकस करना आज के आधुनिक और प्रोफेशनल्स युग की जरूरत है. AI के माध्यम से बनाई गई आर्ट में मानवीय क्रिएटिविटी का हिस्सा है.

Advertisement

सम्मान और प्रेरणा

नन्हे कलाकारों की मेहनत और रचनात्मकता का सम्मान करने के लिए प्रदर्शनी में प्रशंसा ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. यह सम्मान इन उभरते कलाकारों को अपनी कला यात्रा को और अधिक जोश और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित के मकसद से दिए गए. आर्टिज़्म केवल एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मंच है, जो युवा कलाकारों की सृजनात्मकता को प्रेरित करता है और कला प्रेमियों को उनकी अनूठी प्रतिभा के साथ जोड़ता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Cabinet में बड़ा फैसला, JP सेनानियों का पेंशन दोगुना, इन शहरों में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
Topics mentioned in this article