सफेद बालों को प्राकृतिक रूप से काला कर देती हैं रसोई की ये 4 चीजें, जान लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका 

White Hair Home Remedies: घर की ही कई चीजें हेयर केयर में अलग-अलग तरह से काम लाई जा सकती हैं. यहां जानिए इनका इस्तेमाल कैसे करते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
How To Darken White Hair At Home: सफेद बालों को काला करने के लिए आजमाए जा सकते हैं कुछ नुस्खे. 
istock

White Hair Problem: उम्र बढ़ने के साथ ही बालों के सफेद होने की दिक्कत भी बढ़ती जाती है. पहले एक फिर दो और धीरे-धीरे सारे बाल ही सफेद होने लगते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों की कोशिश रहती है कि प्राकृतिक तरीके से बालों के सफेद होने की इस दिक्कत को दूर किया जा सके. यहां ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे दिए जा रहे हैं जो सफेद बालों (White Hair) को काला करने में मदद करते हैं. इन नुस्खों को आजमाने के लिए आपको अपनी जेब नहीं टटोलनी होगी बस निकालनी होंगे रसोई की कुछ चीजें. 

फूल गया है पेट और ब्लोटिंग ने छीन लिया है चैन, तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर देख लीजिए तुरंत, मिल जाएगी राहत

सफेद बालों को काला करने के घरेलू नुस्खे | Home Remedies To Darken White Hair 

काली चाय 

सफेद बालों की रंगत गहरी करने के लिए काली चाय (Black Tea) काम में लाई जा सकती है. आपको 2 चम्मच काली मिर्च और एक कप पानी की ही जरूरत होगी. सबसे पहले किसी बर्तन में पानी और काली चायपत्ती डालकर मिला लें. इस पानी को कुछ देर उबालने के बाद साइड में ठंडा होने के लिए रख दें. इसके बाद यह पानी आपको बालों पर लगाना है और एक घंटा लगाए रखने के बाद हेयर वॉश करना है. बालों पर हफ्ते में एक बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर असर दिखने लगेगा. 

मॉनसून में खाई जा सकती हैं ये 5 जंगली सब्जियां, स्वाद में हैं अच्छी और सेहत भी रखती हैं दुरुस्त 

नारियल तेल और नींबू का रस 

यह नुस्खा तैयार करने के लिए आपको 2 चम्मच नारियल का तेल (Coconut Oil) और एक चम्मच नींबू का रस लेना होगा. दोनों ही चीजों को एकसाथ मिला लें और सिर पर लगाएं. बालों की जड़ों पर इस तेल से मालिश करें. बाल जड़ों से काले होने लगेंगे. आधा घंटा इसे सिर पर लगाए रखने के बाद सिर धोएं. आपके बाल धीरे-धीरे काले होने लगेंगे. 

आलू के छिलके 

आपने शायद ही इस नुस्खे के बारे में पहले सुना होगा. असल में आलू के छिलके (Potato Peels) बालों के पिग्मेंट को गहरा करने का काम करते हैं. एक कटोरी आलू के छिलके लेकर इन्हें पानी में डालकर उबालें. जब इनका स्टार्च निकलने लगे तो इस स्टार्च वाले पानी को किसी बर्तन में इकट्ठा करें. बालों पर हफ्ते में 2 बार इस आलू के छिलके के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे सिर पर लगाने के लिए बालों को शैंपू और कंडीशनर से धोएं और उसके बाद इस पानी से सिर को धोना है. छिलके वाले पानी से सिर धोने के बाद बालों पर पानी ना डालें. 

Advertisement
कॉफी आएगी काम 

डार्क रोस्टेड कॉफी को भी सफेद बालों पर लगाया जा सकता है जिससे कि बाल काले होने लगें. इसके सिए आधा कप पिसी कॉफी लें और इसमें पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को बालों पर एक घंटा लगाकर रखने के बाद धो लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sadhvi Pragya के बयान से मचा हंगामा, 'गैर‑हिंदू के घर जाए बेटी तो टांग तोड़ दो...' | Politics
Topics mentioned in this article