Year Ender 2024: सालभर छाए रहे सेलेब्स के ये रेड लुक्स, आने वाली पार्टीज के लिए ले लीजिए इंस्पिरेशन

Celebrity Red Looks: क्रिस्मस हो या फिर न्यू ईयर रेड कलर अलग ही चमकता है. ऐसे में अगर आप भी रेड आउटफिट ढूंढ रही हैं तो इस साल सेलेब्स के इन बेस्ट रेड लुक्स से आइडिया ले सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Red Outfit Ideas: सेलेब्स के ये रेड लुक्स हैं सबसे खास. 

Year Ender 2024: रेड कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता है. इस कलर को साल के आखिर दिनों में खासतौर से पहना जाता है. लेकिन, सालभर भी रेड कलर ट्रेडिंग रहता है. यहां भी सेलेब्स के कुछ ऐसे ही रेड लुक्स (Red Looks) दिए जा रहे हैं जो साल 2024 के हाइलाइट्स रहे. इनमें श्रद्धा कपूर से लेकर जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) तक के लुक्स शामिल हैं. इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी क्रिस्मस या न्यू ईयर पर तैयार हो सकती हैं. किसी पार्टी या इवेंट में भी ये लुक्स देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. 

Year Ender 2024: इस साल अनन्या पांडे के ये 5 लुक्स रहे सबसे बेस्ट, देखकर आप भी करने लगेंगे तारीफ 

साल 2024 के बेस्ट रेड लुक्स | Best Red Looks Of Year 2024

नैशनल क्रश कहलाने वाली तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इस लैटेक्स रेड ड्रेस को पहने नजर आई थीं. तृप्ति ने रेड शियर स्टॉकिंग्स और रेड हाई हील्स के साथ इस हाल्टर नेक रेड ड्रेस को स्टाइल किया. अपने मेकअप को तृप्ति ने सटल रखा जिसमें ब्राउन का टच था और कानों में तृप्ति ने सिल्वर इयरिंग्स पहनकर लुक कंप्लीट किया. 

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली अनन्या पांडे (Ananya Panday) की यह ड्रेस इस साल की सबसे स्टाइलिश रेड ड्रेसेस में से एक है. इस ड्रेस का कॉर्सेट डिजाइन है और साथ ही कमर पर लाल गुलाब लगा है. गुलाब वाला ही चोकर अनन्या ने पहना है और लुक को पूरा करने के लिए एक्सेसरीज में हार्ट शेप्ड इयरिंग्स को भी ऐ़ड किया है. 

Advertisement

बेस्ट फैशनेबल आउटफिट्स की बात हो और जान्हवी कपूर का जिक्र ना किया जाए ऐसा कैसे हो सकता है. जान्हवी ने इस लो नेक ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ किसी तरह की एक्सेसरी कैरी नहीं की है. अपने मेकअप को भी जान्हवी ने बोल्ड रखा है और बाल खुले रखे हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड की न्यूबी सुहाना खान के लुक्स भी किसी से कम नहीं होते हैं. इस रेड सारी को ही देख लीजिए. सुहाना ने इस गोल्डन बोर्डर वाली यह रेड साड़ी गोल्डन एंब्रोइडरी वाले ब्लाउज के साथ कैरी की है. एक्सेसरीज में सुहाना रिंग्स गोल्डन इयरिंग्स में नजर आ रही हैं. सुहाना का मेकअप शिम्मरी है और पूरे लुक पर चार चांद लगा रही है माथे पर सजी सुहाना की बिंदी. 

Advertisement

फिल्म स्त्री 2 के प्रोमोशंस के दौरान श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) कई रेड आउटफिट्स में नजर आई थीं. इन्हीं में से एक थी श्रद्धा की यह रेड ड्रेस. इस रेड एंब्रोइडरी ड्रेस को श्रद्धा ने हाई हील्स और गोल्डन इयरिंग्स को श्रद्धा ने इस ड्रेस के साथ स्टाइल किया है. वहीं, श्रद्धा का शिम्मरी लाइट मेकअप इस पूरे लुक की शोभा बड़ा रहा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Syria Civil War | ड्रोन: तबाही का नया पैगाम, बदल दिया दुनिया में युद्ध का मैदान | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article