Year Ender 2024: खुशी कपूर के ये 5 लुक्स पार्टीज के लिए हैं एकदम परफेक्ट, न्यू ईयर पर कर सकती हैं ट्राई

Khushi Kapoor Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर अपने हर लुक में कमाल की नजर आती हैं. यहां भी खुशी के कुछ ऐसे ही ग्लैमरस आउटफिट्स का जिक्र किया जा रहा है जिनमें वे इस साल नजर आई थीं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Best Looks Of Khushi Kapoor: पार्टी में जाने के लिए आप भी ले सकती हैं खुशी कपूर के लुक्स से आइडिया. 

Year Ender 2024: आर्चीज फेम खुशी कपूर की गिनती उन एक्ट्रेसेस में की जाती है जो स्टाइल के मामले में कभी पीछे नहीं रहतीं. हाल ही में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की शादी में भी दुल्हन से ज्यादा खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के लुक्स वायरल हो रहे हैं. इस बीते साल ना सिर्फ खुशी के ट्रेडिशनल और कैजुअल लुक्स चर्चा में रहे बल्कि खुशी के पार्टी लुक्स ने भी खूब वाहवाही लूटी. यहां खुशी के कुछ ऐसे ही ग्लैमरस आउटफिट्स और स्टाइलिश लुक्स का जिक्र किया जा रहा है जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी क्रिस्मस या न्यू ईयर की पार्टी में शिरकत कर सकती हैं. 

Shalini Passi अपने बालों को नहीं करतीं कलर बल्कि आजमाती हैं यह घरेलू नुस्खा, आप भी कर सकते हैं ट्राई 

साल 2024 के खुशी कपूर के पार्टी लुक्स | Party Looks Of Khushi Kapoor In 2024 

बैचलरेट पार्टी में खुशी इस पिंक स्ट्रैपलेस बॉडीकोन ड्रेस को पहने नजर आई थीं. खुशी ने इस नी लेंथ ड्रेस के साथ सीमलेस हाई हील्स पहने हैं. एक्सेसरीज में खुशी ब्रेसलेट, नेकलेस और इयरिंग्स पहने नजर आ रही हैं. साथ ही स्मोकी आई और शिम्मरी मेकअप के साथ खुशी ने बालों को खुला रखा है. 

Advertisement
Advertisement

अपने बर्थडे पर खुशी इस वाइट ड्रेस को पहने नजर आई थीं. नूडल स्ट्रैप वाली रफ्फल्ड डिजाइन की इस बॉडीकोन वाइट ड्रेस के साथ खुशी ने ब्रेसलेट्स, घड़ी, स्टैक नेकलेस और कानों में स्टड्स कैरी किए हैं. वहीं, अपने मेकअप को बर्थडे गर्ल ने बोल्ड (Bold Makeup) रखा है और ब्राउन लिप्स और हाइलाइटर के साथ लुक को कंप्लीट किया है. 

Advertisement
Advertisement

खुशी की यह शिम्मरी ड्रेस भी पार्टी के लिए परफेक्ट है. खुशी ने इस प्लंजिंग डीप नेकलाइन और रच्ड डिटेलिंग वाली इस ड्रेस को दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए पहना था. मिडल पार्टीशन के साथ खुशी ने अपने बालों को वैवी रखा है, पेंडेंट पहना है, ब्रेसलेट्स और रिंग्स कैरी की हैं और मेकअप को सिंपल लेकिन शिम्मरी रखा है. 

खुशी के वॉर्डरोब में कुछ हो ना हो लेकिन ब्लैक ड्रेसेस (Black Dresses) खूब मिल जाएंगी. बोट नेक वाली इस ब्लैक स्ट्रैपी ड्रेस के साथ खुशी ने हाई पोनी बनाई है. खुशी ने अपने मेकअप को लाइट रखा है. वहीं, एक्सेसरीज में पेंडेंट और ब्रेसलेट्स के साथ ही खुशी ने रिंग भी पहनी है. खुशी की इस ड्रेस का बॉटम फ्लेयर्ड और कोलम बॉडिस है जो उनके सिलुएट को और निखरा हुआ दिखा रहे हैं. 

पावर गर्ल वाला खुशी का यह लुक भी इस साल के सबसे खास लुक्स में से एक है. इस को-ओर्ड सेट में खुशी ने क्रॉप ब्लेजर पहन है जिसका पफ्ड-अप शोल्डर है, नेकलाइन क्लोज है और फुल स्लीव्स हैं, साथ ही पूरे ब्लेजर पर ब्लैक आउटलाइन हो रखी है. इस को-ओर्ड के बॉटम में फिट्टेड शॉर्ट्स हैं. इस पूरे आउटफिट (Outfit) पर मैटेलिक बटन लगे हैं. इस बॉसी लुक को खुशी ने बोल्ड मेकअप के साथ कंप्लीट किया है.

Featured Video Of The Day
China Vs India: 1990 में चीन से ज़्यादा थी भारत की प्रति व्यक्ति आय | China Economy | NDTV India