World Hypertension Day 2023: हाई बीपी के मरीज कर सकते हैं ये 5 एक्सरसाइज, दिल की सेहत रहेगी अच्छी 

World Hypertension Day: हाई ब्लड प्रेशर के मरीज रोजाना कुछ एक्सरसाइज करके इस दिक्कत को कम करने की कोशिश कर सकते हैं. यहां जानिए कौन-कौनसी हैं ये एक्सरसाइज. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
High BP Reducing Exercise: आज है विश्व हाइपरटेंशन दिवस. 

World Hypertension Day 2023: हाइपरटेंशन ऐसी कंडीशन है जिसमें धमनियों में रक्त जरूरत से ज्यादा तेजी से बहने लगता है और हाई ब्लड प्रेशर का कारण बनता है. आमतौर पर खराब जीवनशैली, खानपान और वर्कआउट आदि ना करना हाइपरटेंशन की वजह होता है. हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की दिक्कत दिल की सेहत बिगाड़ने वाली साबित हो सकती है. इसीलिए इसपर वक्त रहते ध्यान देना जरूरी होता है. हर साल 17 मई के दिन विश्व हाइपरटेंशन दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों के बीच हाइपरटेंशन को लेकर जागरूकता फैलाना, इसके खतरों से अवगत कराना और हाई बीपी (High BP) की दिक्कत कम करने पर जोर देना है. 

विश्व हाइपरटेंशन लीग द्वारा विश्व हाइपरटेंशन दिवस 14 मई 2005 से मनाया जाना शुरू हुआ जिसे अगले ही साल 2006 से 17 मई के दिन मनाया जाने लगा. विश्व हाइपरटेंशन लीग में 85 से ज्यादा देश शामिल हैं जिनका लक्ष्य हाइपरटेंशन को कम करना है. 

अगर आपका बच्चा भी घुटने मोड़कर बैठता है, तो डॉक्टर से जानिए क्या हो सकते हैं नुकसान 

हाई बीपी कम करने के लिए एक्सरसाइज | Exercises To Reduce High BP 

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग 

मसल्स के लिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग अच्छी रहती है. इससे कैलोरी तेजी से बर्न होती है. हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत कम करने के लिए आप स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कर सकते हैं. इसमें उन एक्सरसाइज को शामिल करें जो बिगिनर्स के लिए हों. 

Advertisement
कार्डियो एक्सरसाइज 

हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत कम करने के लिए कार्डियो एक्सरसाइज (Cardio Exercise) की जा सकती है. कार्डियो एकसरसाइज से कैलोरी बर्न होती है, ब्लड फ्लो बेहतर होता है और दिल की सेहत अच्छी रहने में मदद मिलती है. लेकिन, लाइट स्ट्रेंथ ट्रेनिंग चुनें जैसे डांस, जंपिंग रोप्स, स्विमिंग, साइकलिंग और जंपिंग जैक्स आदि. 

Advertisement
सीढ़ियां चढ़ना 

सीढ़ियां चढ़ना-उतरना भी अपने वर्कआउट का हिस्सा बनाया जा सकता है. आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि अपनी रोजमर्रा की जीवनशैली में ही लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों को चुनना है. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल (Blood Pressure Control) में रखने का यह अच्छा तरीका साबित होता है. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

स्ट्रेचिंग 

स्ट्रेचिंग शरीर की लचकता या कहें फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाती है. इससे शरीर को कई तरह से फायदा मिलता है. खासकर मसल्स के लिए स्ट्रेचिंग अच्छी रहती है. इससे ब्लड प्रेशर कम होने में भी मदद मिल सकती है और स्ट्रेस व पीठ के दर्द से राहत मिलती है सो अलग. 

Advertisement
बैठकर करें एक्सरसाइज 

अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के साथ-साथ मोटापे से भी परेशान हैं तो बैठकर करने वाली एक्सरसाइज भी अपने वर्कआउट (Workout) में शामिल कर सकते हैं. इससे हाई ब्लड प्रेशर कम होने में सहायता होगी और बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मुंबई के सड़कों पर सूर्या, मलाइका अरोड़ा, सुज़ैन खान को किया गया स्पॉट
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim
Topics mentioned in this article