घर के अंदर तुलसी का पेड़ लगाने से क्या होता है? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताए 4 जबरदस्त फायदे

Benefits of tulsi at home: आइए एक्सपर्ट से जानते हैं घर में तुलसी लगाना किस तरह आपके लिए अच्छा हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तुलसी के पौधे के चार बड़े फायदे

Benefits of tulsi at home: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का खास महत्व है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा-पाठ से अलग भी ये पौधा आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है? केवल अपने घर के आंगन में तुलसी लगाने से आपको एक साथ कई लाभ मिल सकते हैं. मशहूर एमडी (आयुर्वेद) डॉक्टर मनीषा मिश्रा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने ऐसे ही 4 जबरदस्त फायदों के बारे में बताया है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं घर में तुलसी लगाना किस तरह आपके लिए अच्छा हो सकता है. 

पीली और काली किशमिश में क्या अंतर है? न्यूट्रिशनिस्ट से जानें कौन सी किशमिश खाना ज्यादा फायदेमंद होता है

तुलसी के पौधे के चार बड़े फायदे

नंबर 1-  हवा रहती है शुद्ध  

तुलसी का पौधा नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम करता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर बताती हैं, इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो हवा में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स को खत्म करते हैं. इससे घर के अंदर की हवा साफ और फ्रेश बनी रहती है. अगर आप मेट्रो सिटी या प्रदूषित इलाके में रहते हैं, तो तुलसी का पौधा घर के अंदर जरूर लगाना चाहिए.

नंबर 2- तनाव से राहत
  
तुलसी का हल्का-सा अरोमा यानी खुशबू दिमाग को शांत करती है. डॉक्टर मनीषा मिश्रा बताती हैं कि तुलसी में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कॉर्टिसोल हार्मोन (जो स्ट्रेस बढ़ाता है) को कम करने में मदद करते हैं. इससे मन शांत रहता है, एंजायटी कम होती है और नींद भी बेहतर आती है. ऐसे में खासकर आप अपने ऑफिस या पढ़ाई के रूम में तुलसी का पौधा रख सकते हैं.

नंबर 3- मच्छरों और कीड़ों से बचाव
  
तुलसी में यूजेनॉल (Eugenol) जैसे नेचुरल कंपाउंड पाए जाते हैं, जो मच्छरों और मक्खियों को दूर रखते हैं. अगर आप तुलसी का पौधा खिड़की या दरवाजे के पास रखते हैं तो यह घर में मच्छरों के आने से बचाव करता है. कई लोग तुलसी के पत्तों को पीसकर या इसका तेल मिलाकर मच्छर भगाने वाला नेचुरल स्प्रे भी बनाते हैं.

नंबर 4- सेहत के लिए फायदेमंद

इन सब से अलग तुलसी सिर्फ हवा को शुद्ध करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करती है. आप तुलसी के पत्तों से चाय, काढ़ा या तुलसी पानी बना सकते हैं. यह सर्दी-जुकाम, खांसी और गले की खराश में राहत देता है. तुलसी के एंटीऑक्सीडेंट गुण मेंटल हेल्थ को भी बेहतर बनाते हैं.

इस तरह घर के अंदर तुलसी का पौधा लगाना न सिर्फ धार्मिक रूप से शुभ माना जाता है, बल्कि यह वैज्ञानिक रूप से भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. यह आपके घर का माहौल ताजगी से भर देता है, तनाव दूर करता है और सेहत का ख्याल भी रखता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Congress-RJD में बनी बात, कांग्रेस उम्मीदवार ने वापस लिया नाम | Breaking News
Topics mentioned in this article