होटल में तौलिए और चादर हमेशा सफेद रंग के क्यों होते हैं? यहां जान लें वजह

आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि किसी भी होटल में बेडशीट और तौलिये हमेशा सफेद रंग के होते हैं. क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इसका कारण-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
होटल में हमेशा व्हाइट कलर की बेडशीट और टॉवल ही रखे जाते हैं, इसके पीछे कई कारण होते हैं.

White Bedsheet in Hotels: अगर आप कभी किसी होटल में रुके हैं, तो आपने एक चीज जरूर नोटिस की होगी. आपने देखा होगा कि हर कमरे में बिछी हुई चादरें और तौलिए हमेशा चमचमाते सफेद रंग के होते हैं. चाहे होटल फाइव स्टार हो या कोई बजट वाला, यहां बेडशीट और तौलिया हमेशा सफेद रंग का ही होता है. लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं? अगर नहीं, तो यहां हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं. आइए, जानते हैं होटल में हमेशा व्हाइट कलर की बेडशीट और टॉवल ही क्यों रखे जाते हैं.

कुछ लोगों के शरीर से क्यों आती है बदबू? डॉक्टर से जानें इस Body Odor को हमेशा के लिए कैसे दूर करें

एक नहीं कई हैं वजह

साफ-सफाई 

सफेद रंग साफ-सफाई दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है. ये तरीका होटल और कस्टमर दोनों के लिए फायेमंद साबित होता है. सफेद चादर और तौलिए पर दाग साफ नजर आते हैं. ऐसे में अगर चादर या तौलिया गंदा हो, तो होटल वाले इसे आसानी से देखकर साफ कर पाते हैं, साथ ही कस्टमर भी सफाई देखकर खुश रहते हैं.

Advertisement
लक्जरी का एहसास

सफेद रंग होटल को शाही और शानदार लुक देता है, जिससे मेहमान को खास महसूस होता है. एक वजह यह भी है कि ज्यादातर होटल में चादर हमेशा सफेद रंग की होती है.

Advertisement
मानसिक सुकून

सफेद रंग देखकर मन को शांति और आराम मिलता है, जिससे मेहमान खुद को रिलैक्स महसूस करता है. इसलिए भी होटल में सफेद चादर और तौलिए रखे जाते हैं.

Advertisement
साफ करना आसान

जिस तरह सफेद रंग पर दाग आसानी से नजर आते हैं, ठीक इसी तरह इन दाग को साफ करना भी आसान होता है. दरअसल, सफेद तौलिए और चादरें ब्लीच और गरम पानी से आसानी से धोई जा सकती हैं. इससे वे जल्दी साफ और कीटाणु-रहित हो जाती हैं.

Advertisement
हमेशा दिखती हैं क्लासी

सफेद चादरें कभी फैशन से बाहर नहीं होतीं. ऐसे में इन्हें बार-बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे होटल का पैसा बचता है. 

पुरानी परंपरा

19वीं सदी के बड़े-बड़े लग्जरी होटलों में सफेद लिनन (चादरें और तौलिए) का इस्तेमाल शुरू हुआ था, ताकि साफ-सफाई दिखे. तब से यह परंपरा आज तक चली आ रही है.

कमरे को बड़ा दिखाना

इन सब से अलग सफेद रंग रोशनी को अच्छे से दिखाता है, जिससे कमरा और भी खुला-खुला और बड़ा लगता है.

इन कुछ कारणों के चलते ज्यादातर होटल में चादर और तौलिए सफेद रंग के रखे जाते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Tejashwi Rahul Meeting: Bihar में Congress इस बार छाछ भी फूंक-फूंक कर पिएगी? | Bihar Politics