आयरन रिच फूड चुकंदर इन लोगों के लिए हो सकता है नुकसानदायक, जानिए यहां

औषधि गुणों से भरपूर यह सब्जी आपके लिए कुछ मामलों में दिक्कत भी खड़ी कर सकता है. आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आखिर चुकंदर का सेवन किन लोगों को करने से बचने चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्लड शुगर के मरीजों को भी चुकंदर का सेवन करने से बचना चाहिए.

Iron rich food : चुकंदर एक ऐसा सुपरफूड है, जिसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी ओवरऑल हेल्थ का भरपूर ख्याल रखते हैं. यह आपकी स्किन, बाल, पेट से जुड़ी दिक्कतों से निजात दिलाने का काम कर सकता है. इसके अलावा यह सब्जी एनीमिया जैसी बीमारी में आयरन की कमी शरीर में पूरी करने के लिए भी खाया जाता है. लेकिन औषधि गुणों से भरपूर सुपरफूड आपके लिए कुछ मामलों में दिक्कत भी खड़ी कर सकता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आखिर चुकंदर (beetroot side effects) का सेवन किन लोगों को करने से बचने चाहिए. 

Toilet cleaning hack: घर में बने इस क्लीनिंग हैक से चमकता रहेगा आपका टॉयलेट

चुकंदर का सेवन किन लोगों को नहीं करना चाहिए - Who should not consume beetroot

किडनी बीमारी 

किडनी से जुड़ी दिक्कतों में चुकंदर का सेवन करने से बचना चाहिए. क्योंकि इसमें ऑक्सालेट मात्रा ज्यादा होती है, ऐसे में यह पथरी की परेशानी और बढ़ा सकता है. 

लो बीपी

लो ब्लड प्रेशर में चुकंदर का सेवन करने से बचना चाहिए. क्योंकि इसमें नाइट्रेट होता है, जो लो बीपी की परेशानी बढ़ा सकता है. इसलिए ब्लड प्रेशर की दिक्कत में इसका सेवन बिल्कुल न करें. इससे स्थिति और खराब हो सकती है. 

Advertisement

ब्लड शुगर

ब्लड शुगर के मरीजों को भी चुकंदर का सेवन करने से बचना चाहिए. इससे आपके शरीर में रक्त शर्कार का स्तर असंतुलित हो सकता है. इसके अलावा हेमोक्रोमैटोसिस जैसी स्थिति वाले लोगों को चुकंदर के अत्यधिक सेवन से बचना चाहिए.

Advertisement

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल

वहीं, जिन लोगों को पाचन से जुड़ी दिक्कतें हैं, उन्हें भी इसके सेवन से बचना चाहिए. इसमें मौजूद उच्च फाइबर सामग्री आंत्र सिंड्रोम (IBS) या अन्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों के लक्षणों को बढ़ा सकती है.

Advertisement

एलर्जी

अगर आपको एलर्जी है किसी तरह की तो चुकंदर के सेवन से बचना चाहिए. आपको इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: Bangkok में ढही इमारत से दस्तावेज हटाने की कोशिश कर रहे 4 चीनी नागरिक Detained
Topics mentioned in this article