फिटनेस की मिसाल बने मिलिंद सोमन, 60 की उम्र में तय की मुंबई से गोवा तक 600 km की दूरी

Milind soman fit indian run: अभिनेता, मॉडल और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन ने 'फिट इंडिया रन' के पांचवें संस्करण में मुंबई से गोवा तक 600 किलोमीटर की यात्रा पूरी की. 60 वर्ष के मिलिंद ने यह दूरी 5 दिनों में पैदल और साइकिल से तय की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Milind soman fit indian run: 5 दिनों में 600 किलोमीटर की यात्रा पूरी

Milind soman fit indian run: अभिनेता, मॉडल और देश के फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. ‘फिट इंडिया रन' के पांचवें संस्करण में उन्होंने 60 साल की उम्र में 600 किलोमीटर की कठिन यात्रा को पूरा किया है. मुंबई से गोवा तक की ये यात्रा उन्होंने सिर्फ 5 दिनों में पूरी की है. यात्रा उन्होंने साइकिलिंग और रनिंग के ज़रिए पूरी की है.  इसमें मिलिंद ने रोज़ाना 90 किलोमीटर साइकिल चलाई और 21 किलोमीटर दौड़े है. यह अनोखा प्रयास न सिर्फ फिटनेस की निशानी है, बल्कि देशभर में लोगों के लिए प्रेरणा भी बन गया है. यात्रा पूरी कर के उन्होंने साबित किया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है.(Milind soman fit indian run)

Bali Breakup Curse: क्या बाली जाने से सच में टूट जाते हैं रिश्ते? क्या है वायरल मंदिर से जुड़ा 'श्राप का किस्सा'

26 जून को मुंबई के शिवाजी पार्क से शुरुआत करते हुए, उन्होंने रोज 90 किलोमीटर साइकिल चलाई और 21 किलोमीटर दौड़ लगाई. जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र की घाटियों और कस्बों- पेन, कोलाड, चिपलून, रत्नागिरी और कणकवली- को पार किया और 30 जून को गोवा पहुंचकर इस साहसिक यात्रा को पूरा किया.

Advertisement

मिलिंद ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट पर लिखा की:


"फिट इंडिया रन की आज शुरुआत हुई, 5 दिन में 600 किलोमीटर, मुंबई से गोवा. इस बार इस रन को थोड़ा और मजेदार बना दिया- हर दिन हाफ आयरन मैन की दूरी तय करते हुए, 90 किमी साइकिलिंग और 21 किमी रनिंग की. मेरे साथ इस बार भी बेस्ट क्रू @ankita\_earthy है. जो रनिंग सेगमेंट में भी साथ दे रही हैं. ऐसा चैलेंज मैं साल में एक बार जरूर करता हूं, यह देखने के लिए कि शरीर ठीक से काम कर रहा है. कुछ लोग कहते हैं कि इससे उन्हें बेहतर बनने और फिट रहने की प्रेरणा मिलती है, ताकि वे जीवन का और ज़्यादा आनंद ले सकें, यही असली उपलब्धि है.  जय हिंद"

Advertisement

"फिट इंडिया रन" भारत सरकार की एक पहल है. इसकी शुरुआत 2020 में की गई थी. इसका उद्देश्य लोगों को अपनी दिनचर्या में फिटनेस को शामिल करने के लिए प्रेरित करना था. मिलिंद सोमन काफी समय से इस अभियान से जुड़े हुए हैं. मिलिंद फिटनेस प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं.

                                                                                                                             प्रस्तुति:इशिका शर्मा

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP Politics: Delhi पहुंचे CM Yogi, PM Modi और JP Nadda से की मुलाकात | Breaking News