दादी-नानी का सुझाया यह हेयर पैक सफेद बालों को बना देगा गहरा काला, घर में बस 2 चीजों को मिलाकर कर लें तैयार

White Hair Home Remedies: घर के बहुत से नुस्खे बालों की दिक्कतें दूर करने में काम आ सकते हैं. इन्हीं में से एक है यहां बताया हेयर पैक जिसके इस्तेमाल से बाल हो सकते हैं काले. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
White Hair Mask: सफेद बालों को काला करता है यह हेयर पैक. 

Hair Care: उम्र बढ़ती है तो बालों का सफेद होना भी शुरू हो जाता है. यह ऐसी प्रक्रिया है जिससे आज या कल दोचार होना ही पड़ता है. सफेद बालों (White Hair) की दिक्कत हो जाने पर बालों को काला करने के लिए लोग अक्सर ही अलग-अलग तरह के नुस्खे आजमाते दिख जाते हैं. लेकिन, हर नुस्खा ही कमाल का असर दिखाए ऐसा जरूरी नहीं है. यहां जिस नुस्खे की बात की जा रही है वह दादी-नानी का ऐसा नुस्खा है जिसके 2 से 3 बार इस्तेमाल से ही सफेद बालों पर असर नजर आने लगता है. इस हेयर पैक (Hair Pack) को घर पर आसानी से बनाया जा सकता है और सफेद बालों की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है. 

एक्सपर्ट से जानिए टैनिंग और मैल के कारण गर्दन पर दिखने वाले कालेपन को कैसे करें दूर, नुस्खा आजमाना है आसान

सफेद बालों के घरेलू उपाय | White Hair Home Remedies 

सफेद बालों को काला करने के लिए आप इस हेयर पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर पैक को बनाने के लिए आपको करी पत्ता और मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) का इस्तेमाल करना होगा. फेस पैक बनाने के लिए मेथी के दानों को भिगोकर रख दीजिए. अब जरूरत के अनुसार मेथी के दानों के बराबर ही करी पत्ते (Curry Leaves) ले लीजिए. दोनों को साथ मिलाकर पीस लीजिए.

Advertisement

तैयार है आपका हेयर पैक. इस हेयर पैक को आप 2 से 3 दिनों तक स्टोर करके भी रख सकते हैं. मेथी (Methi) और करी पत्तों के इस हेयर पैक को आपको 15 दिनों में एक बार लगाना है. 

Advertisement

बालों पर इस हेयर पैक को जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और आधे घंटे से 45 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें. इस हेयर पैक से बालों को सफेदी से छुटकारा मिलता है, डैंड्रफ की दिक्कत दूर होती है और बालों को कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं. मजबूत बाल पाने के लिए भी इस हेयर पैक को लगाया जा सकता है. 

Advertisement
यह तरीका भी आजमा सकते हैं 

काले बाल पाने के लिए नारियल के तेल (Coconut Oil) में मुट्ठीभर करी पत्ते डालकर पका लें. जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे बालों पर एक घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बाद इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. यह बालों को जड़ों से काला बनाने में मदद करता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई, कई दिग्‍गज पहुंचे

Featured Video Of The Day
UP Politics: Mayawati का राजनैतिक उत्तराधिकारी कौन! Akash Anand या Ishan Anand | Party Politics
Topics mentioned in this article