Hair Care: उम्र बढ़ती है तो बालों का सफेद होना भी शुरू हो जाता है. यह ऐसी प्रक्रिया है जिससे आज या कल दोचार होना ही पड़ता है. सफेद बालों (White Hair) की दिक्कत हो जाने पर बालों को काला करने के लिए लोग अक्सर ही अलग-अलग तरह के नुस्खे आजमाते दिख जाते हैं. लेकिन, हर नुस्खा ही कमाल का असर दिखाए ऐसा जरूरी नहीं है. यहां जिस नुस्खे की बात की जा रही है वह दादी-नानी का ऐसा नुस्खा है जिसके 2 से 3 बार इस्तेमाल से ही सफेद बालों पर असर नजर आने लगता है. इस हेयर पैक (Hair Pack) को घर पर आसानी से बनाया जा सकता है और सफेद बालों की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है.
सफेद बालों के घरेलू उपाय | White Hair Home Remedies
सफेद बालों को काला करने के लिए आप इस हेयर पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर पैक को बनाने के लिए आपको करी पत्ता और मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) का इस्तेमाल करना होगा. फेस पैक बनाने के लिए मेथी के दानों को भिगोकर रख दीजिए. अब जरूरत के अनुसार मेथी के दानों के बराबर ही करी पत्ते (Curry Leaves) ले लीजिए. दोनों को साथ मिलाकर पीस लीजिए.
तैयार है आपका हेयर पैक. इस हेयर पैक को आप 2 से 3 दिनों तक स्टोर करके भी रख सकते हैं. मेथी (Methi) और करी पत्तों के इस हेयर पैक को आपको 15 दिनों में एक बार लगाना है.
बालों पर इस हेयर पैक को जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और आधे घंटे से 45 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें. इस हेयर पैक से बालों को सफेदी से छुटकारा मिलता है, डैंड्रफ की दिक्कत दूर होती है और बालों को कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं. मजबूत बाल पाने के लिए भी इस हेयर पैक को लगाया जा सकता है.
काले बाल पाने के लिए नारियल के तेल (Coconut Oil) में मुट्ठीभर करी पत्ते डालकर पका लें. जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे बालों पर एक घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बाद इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. यह बालों को जड़ों से काला बनाने में मदद करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई, कई दिग्गज पहुंचे