बालों को सफेद करती है इस विटामिन की कमी, जानिए घर पर White Hair से छुटकारा कैसे पा सकते हैं आप 

White Hair: ऐसा एक विटामिन है जिसकी कमी बालों को समय से पहले सफेद बना सकती है. सफेद बालों को फिर से काला बनाने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
White Hair Home Remedies: इस तरह दूर होगी सफेद बालों की दिक्कत. 

Hair Care: बालों का सफेद होना सिर्फ बाहरी कारकों पर ही निर्भर नहीं करता बल्कि शरीर में किसी पोषक तत्व की कमी भी बालों को समय से पहले सफेद बना सकती है. विटामिन बी12 (Vitamin B12) ऐसा ही एक विटामिन है जिसकी कमी बालों के समय से पहले सफेद होने की वजह बनती है. विटामिन बी12 हेयर फॉलिकल्स को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी होता है. हेयर फॉलिकल्स बालों की जड़ों में होते हैं जो उन्हें मजबूत बनाए रखते हैं और बालों को काला बनाते हैं. शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने पर बालों का सफेद (White Hair) होना तेजी से बढ़ जाता है. ऐसे में खानपान में इस विटामिन को शामिल करने पर बाल कुछ हद तक काले होना शुरू हो सकते हैं. इसके अलावा, आपके लिए यहां कुछ ऐसे घरेलू उपाय दिए जा रहे हैं जो सफेद बालों की दिक्कत को दूर करने में मदद करेंगे और आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले होने लगेंगे. 

महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि फ्रिज में रखी इस एक चीज से धो लीजिए चेहरा, चांद जैसी चमक जाएगी त्वचा 

सफेद बालों के घरेलू उपाय | White Hair Home Remedies 

सफेद बालों को एकबार फिर काला बनाने में घर की कुछ चीजें काम आ सकती हैं. घरेलू उपाय प्राकृतिक होते हैं और बालों की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों को दूर करने में मदद करते हैं. यहां दिए नुस्खे ना सिर्फ बालों को काला करने में मददगार साबित होंगे बल्कि बालों को घना, मुलायम और चमकदार बनाने में भी असर दिखाएंगे. 

Advertisement
करी पत्ते 

बालों को काला करने के लिए करी पत्तों (Curry Leaves) का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. करी पत्तों का हेयर मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच आंवला के पाउडर में 2 चम्मच ब्राह्मी पाउडर मिलाएं और इसमें मुट्ठीभर करी पत्ते पीसकर डाल दें. इस मिश्रण में जरूरत के अनुसार पानी डालकर पेस्ट बना लें. बालों पर आधे से एक घंटे इस हेयर मास्क को लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने पर सफेद बालों पर इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा. 

Advertisement
नारियल का तेल और नींबू 

कटोरीभर नारियल का तेल (Coconut Oil) लेकर गर्म कर लें और इसमें 2 से 3 चम्मच नींबू का रस मिला लें. इस मिश्रण को हल्का गर्म करके बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं और आधे एक घंटे लगाए रखने के बाद धो लें. कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर इस तेल को लगाने से बाल प्राकृतिक रूप से काले होना शूरू हो जाएंगे. 

Advertisement
काली चाय 

सफेद बालों पर काली चाय कमाल का असर दिखाती है. यह बालों को काला बनाने का एक बेहद ही पुराना और कारगर तरीका है. इस चाय के इस्तेमाल के लिए एक बर्तन में काली चायपत्ती (Black Tea) डालकर रंग निकलने तक रखें. इस पानी को बालों पर लगाएं और कम से कम 2 घंटे बाद सिर धोएं. इसमें नींबू का रस मिलाकर बालों पर 40 से 50 मिनट तक लगाकर भी रखा जा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Cannes संपन्न, Aishwarya-Aaradhya, Sara Ali Khan लौटे मुंबई

Featured Video Of The Day
Donald Trump के दौर में लैंगिक पहचान अब सिर्फ़ दो होंगी, पुरुष या महिला | Two Gender Policy | NDTV
Topics mentioned in this article